Move to Jagran APP

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तस्वीरें शेयर कर बोले- सच होता दिख रहा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सपना, जानें डिटेल

Deputy CM Manish Sisodia- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजघाट से शांतिवन तक की सड़क पर हो रहे सौंदर्यीकरण के काम का अभी जायजा लिया और लिखा कि दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तर का बनाने का काम आगे बढ़ रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के काम निखर रहे हैं।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Tue, 20 Sep 2022 09:43 AM (IST)Updated: Tue, 20 Sep 2022 09:43 AM (IST)
Deputy CM Manish Sisodia- राजघाट से शांतिवन तक की सड़क पर हो रहे सौंदर्यीकरण के काम का जायजा लिया था।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद आम आदमी पार्टी यहां तमाम तरह के विकास के काम करने में लगी हुई है। स्कूलों की बिल्डिंगों को ठीक किया गया, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले गए। इसी के तहत सरकार ने एक योजना ये भी बनाई थी कि दिल्ली की सड़कों को भी विश्वस्तर का बनाया जाए। जिससे इन पर चलने वालों को वर्ल्ड क्लास का अनुभव हो। इस योजना के तहत 16 पायलट प्रोजेक्ट्स शुरु किए गए थे। जिसमें से एक राजघाट से शांतिवन तक पर काम पूरा हो चुका है।

loksabha election banner

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस पायलट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया उसके बाद अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने लिखा कि दिल्ली की सड़को पर चलने के अनुभव को वर्ल्ड क्लास बनाने का @ArvindKejriwal

जी का सपना अब सच होता हुआ दिख रहा है.. इस मिशन के तहत शुरू किए गए 16 पायलट प्रोजेक्ट्स में से एक, राजघाट से शांतिवन तक की सड़क पर हो रहे सौंदर्यीकरण के काम का अभी जायजा लिया..


अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत सड़कों के पुनर्विकास की योजना तैयार की गईं है। 16 पायलट परियोजनाओं (सड़क खंड नमूनों) के रखरखाव के लिए दिल्ली सरकार ने एजेंसी नियुक्त की है। ये एजेंसी ही इन खंड़ों की देखभाल करेगी, पेड़ पौधों का रखरखाव करेगी, इन खंडों में लगाए जा रहे ग्रेनाइट आदि की साफ सफाई करेगी और सुरक्षा कर्मी भी लगाएगी जो इन खंड़ों की निगरानी कर सकेंगे।

अक्टूबर तक इन पायलट प्रोजेक्ट के 16 में से नौ सड़क खंड तैयार होने हैं, अन्य खंड दिसंबर तक तैयार किए जाने का लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का लक्ष्य है। इन खंडों के आधार पर दिल्ली में 540 किलोमीटर तक सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत विकसित किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोक निर्माण विभाग 32.5 किलोमीटर लंबी सड़कों की दशा ठीक कर रहा है।


योजना के तहत लोक निर्माण विभाग की कुल 1259 किलोमीटर सड़कों में से 540 किलोमीटर लंबी सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर तैयार किया जाना है। इसके लिए नमूने के तौर पर ये 16 सड़क खंड तैयार किए जा रहे हैं। दुबई, सिंगापुर व लंदन जैसे देशों की तर्ज पर सड़कों के किनारे हरियाली और अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इस परियोजना को 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना है।

31 अक्टूबर तक तैयार हो रहीं ये परियोजनाएं

  • रिंग रोड मायापुरी से मोती बाग जंक्शन-मूलचंद से आश्रम तक रिंग रोड
  • वजीराबाद गांव से रिंग रोड तक
  • शिवदासपुरी मार्ग और पटेल रोड (मोती नगर टी-प्वाइंट से पूसा रोड तक)
  • नेल्सन मंडेला सड़क पर मुनीरिका से एंबिएंस माल तक
  • टीकरी बार्डर से टीकरी मेट्रो स्टेशन तक
  • अरबिंदो मार्ग
  • रोड नंबर 51 (मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन रोड)
  • दिल्ली का रोड नंबर 58 (कड़कड़डूमा कोर्ट रोड से जीटी रोड रेलवे लाइन अंडरपास तक)
  • केएन काटजू रोड
  • लोधी रोड-
  • इंडिया हैबिटेट सेंटर के सामने
  • रिंग रोड पर राजघाट से शांतिवन लाल बत्ती तक

30 नवंबर तक तैयार होंगी ये परियोजनाएं

  • ब्रिटानिया चौक से आउटर रिंग रोड,वेस्ट एन्क्लेव व पीतमपुर-
  • वजीरपुर डिपो क्रासिंग (एनएसपी) से रिठाला मेट्रो स्टेशन31 दिसंबर तक तैयार होंगी ये परियोजनाएं
  • विकास मार्ग-लक्ष्मी नगर चुंगी से कड़कड़ी मोड़-नरवाना रोड-
  • मदर डेयरी से पंच महल निवास

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.