Move to Jagran APP

राजधानी में फैल रहा डेंगू का डंक, तीन की मौत

ठंड बढ़ी लेकिन डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। राजधानी में बीते सप्ताह डेंगू के 251 मामले सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा 206 ऐसे मामले बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है।

By Edited By: Published: Mon, 03 Dec 2018 10:55 PM (IST)Updated: Tue, 04 Dec 2018 08:12 AM (IST)
राजधानी में फैल रहा डेंगू का डंक, तीन की मौत
राजधानी में फैल रहा डेंगू का डंक, तीन की मौत

नई दिल्ली, जेएनएन। डेंगू का डंक राजधानी में जहरीला हो रहा है। डेंगू से दक्षिणी व उत्तरी निगम क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। यही नहीं नवंबर के महीने में डेंगू के मरीज सामने आने का नया रिकार्ड भी बन गया है। 2013 के बाद नवंबर माह में इस बार सबसे अधिक 1062 मामले सामने आए हैं। नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में डेंगू से तीन लोगों की मौत और हो गई। इनमें से दो मौते दक्षिणी निगम व एक उत्तरी निगम के क्षेत्र में हुई है।

loksabha election banner

दक्षिणी में दोनों मौतें एक ही अस्पताल माता चन्नन देवी में हुई हैं। इसमें एक 13 वर्षीय अमन तिवारी मोहन गार्डन का रहने वाला था, जिसकी 14 अक्टूबर को मौत हो गई थी। वहीं पंखा रोड निवासी 21 वर्षीय संस्कृति की मौत 28 अक्टूबर को हुई। तीसरी मौत उत्तरी निगम के बलजीत नगर निवासी 23 वर्षीय गगन की 30 सितंबर को हुई थी। इससे पूर्व वजीराबाद इलाके में एक बच्ची की मौत डेंगू से हो गई थी। इससे डेंगू से मरने वालों की संख्या अब चार हो गई है।

नहीं थम रहा डेंगू
ठंड बढ़ी लेकिन डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। राजधानी में बीते सप्ताह डेंगू के 251 मामले सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा 206 ऐसे मामले बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। इसके बाद दक्षिणी व पूर्वी निगम से 18-18 मामले सामने आए।

दिल्ली कैंट से 4, एनडीएमसी से 3, उत्तरी और रेलवे से 1-1 मामला सामने आया है। एक जनवरी 2018 से एक दिसंबर 2018 तक डेंगू के 2657 मामले सामने आ चुके हैं।

मलेरिया और चिकनगुनिया भी कर रहा परेशान बीते सप्ताह मलेरिया के पाच मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, बीमार लोगों के इलाके के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। एक दिसंबर तक मलेरिया के कुल 471 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। चिकनगुनिया के बीते सप्ताह 7 मामले सामने आए।

इसमें से एक पूर्वी निगम का, जबकि 6 की पहचान नहीं हुई है। चिकनगुनिया के अब तक कुल 161 मामले दर्ज हुए हैं। नवंबर में मिले डेंगू के मरीज

साल मरीज

2013 889

2014 444

2015 841

2016 655

2017 816

2018 1062 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.