Delhi: 5 साल के बच्चे को गोद में रखकर महिला फुटपाथ पर बेच रही थी कपड़े, युवक ने दोनों पर उड़ेल दिया तेजाब

भारत नगर थाना पुलिस को गुरुवार देर शाम जानकारी मिली थी कि एक महिला पर तेजाब फेंक दिया गया है। 36 वर्षीय महिला के हाथ और कंधे समेत शरीर पर कई जगह जलने के निशान थे व उसके बच्चे की पीठ पर भी जलने के निशान थे।