Move to Jagran APP

Coronavirus: दिल्ली में तेजी से सुधर रहे हालात, पिछले 24 घंटे में 1021 मरीज हुए ठीक

पिछले 24 घंटे में 1021 मरीज ठीक हुए। इसके साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 33 हजार 405 हो गई है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 06:45 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 06:45 PM (IST)
Coronavirus: दिल्ली में तेजी से सुधर रहे हालात, पिछले 24 घंटे में 1021 मरीज हुए ठीक
Coronavirus: दिल्ली में तेजी से सुधर रहे हालात, पिछले 24 घंटे में 1021 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार सुधर रहे हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1021 मरीज ठीक हुए। इसके साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 33 हजार 405 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब कोरोना के 10946 एक्टिव केस हैं। 5598 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि अन्य अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं।

loksabha election banner

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1113 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 48 हजार 504 हो गई है। इसके अलावा 14 लोगों की मौत भी हुई। अब तक कुल 4,153 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में अब तक कुल 12 लाख 42 हजार 739 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 6,472 RT-PCR टेस्ट और 12,422 रैपिड एंटीजन (rapid antigen) हुए हैं।

इजरायल की तकनीक से एम्स में आसान होगा कोरोना का इलाज

कोरोना से जंग के लिए इजरायल के दूतावास ने एम्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित अत्याधुनिक तकनीक, उपकरण, सॉफ्टवेयर व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए हैं। इससे डॉक्टर मरीजों के संपर्क में आए बगैर बेहतर देखभाल कर सकेंगे। इस दौरान इजरायल के राजदूत डॉ. रॉन मलका ने कहा कि भारत के सबसे अच्छे चिकित्सा संस्थान एम्स को बेहतरीन तकनीक उपलब्ध करा रहें हैं।

इजरायल के दूतावास ने एम्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित वीडियो युक्त, आवाज से संचालित होने वाले एआइ रोबोट, एक एप उपलब्ध कराए हैं। जिसे किसी भी मोबाइल पर इंस्टॉल किया जा सकता है। इस तकनीक से मरीजों के संपर्क में आए बगैर डॉक्टर उनकी हृदय गति, सांस लेने की गति इत्यादि की निगरानी लगातार कर सकेंगे। इस दौरान एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि एम्स में कोरोना के अब तक 5500 मरीजों का इलाज हो चुका है। उन्होंने इजरायल से मिलने वाली मदद की सराहना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.