Delhi Weather: दिल्ली में इस माह 3 वर्षों में सबसे ज्यादा हुई वर्षा, अगले 3 दिन आकाश में छाए रहेंगे आंशिक बादल
पिछला माह सूखा बीतने के बाद दिल्ली में इस माह खूब बेमौसम बरसात हुई है। शुक्रवार रात 12.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस वजह से मार्च में इस बार अब तक सामान्य से 91 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है।