Move to Jagran APP

Delhi News : 25 से 30 नवंबर तक दिल्ली के कई इलाकों में हो सकती है बिजली आपूर्ति बाधित, नोट कर लें लिस्ट

Delhi Electricity Crisis मरम्मत कार्यों के चलते विश्वविद्यालय और पहाड़गंज के इलाकों समेत कई जगहों पर 25-30 नवंबर बिज्ली आपूर्ति बाधित हो सकती है। वहीं इस स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक इंतजाम भी करने के लिए कहा गया है।

By Santosh Kumar SinghEdited By: JP YadavPublished: Wed, 23 Nov 2022 01:56 PM (IST)Updated: Wed, 23 Nov 2022 02:33 PM (IST)
दिल्ली के दर्जनभर इलाकों में बिजली हो सकती है बाधित।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मरम्मत कार्य के चलते दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 25 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक बिजली कटौती होगी, ऐसे में लोगों को धैर्य बरतने की सलाह दी गई है। जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें दिल्ली विश्वविद्यालय समेत दर्जनभर इलाके में शामिल हैं। लोगों से अनुरोध किया गया है कि मरम्मत कार्य के चलते इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, ऐसे में लोग सहयोग दें और धैर्य बनाए रखें। 

loksabha election banner

किया जाएगा वैकल्पिक इंतजाम

मिल जानकारी के मुताबिक, सब्जी मंडी स्थित दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (ट्रांसको) के 220 केवी सब स्टेशन में मरम्मत कार्य की वजह से 25 से 30 नवंबर तक दिल्ली के कुछ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

लोगों की जानकारी मुहैया कराई गई है कि सब्जी मंडी सब स्टेशन के 33 केवी गैस इंसुलेटेड स्विच गियर का नियमित रखरखाव व मरम्मत कार्य किया जाना है। इस सब स्टेशन से टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन और बीएसईएस यमुना से संबंधित कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है।

दूसरे फीडर से मुहैया कराई जा सकती है बिजली

ऐसे में लोगों की दिक्कत नहीं हो इसलिए दोनों बिजली वितरण कंपनियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। उन्हें दूसरे फीडर से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। बावजूद इसके रखरखाव के दौरान तकनीकी कारणों से कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती है।

दिल्ली के दर्जनभर इलाकों में बिजली हो सकती है बाधित

मिली जानकारी कत्रिपोलिया, मरम्मत कार्य के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय (नार्थ कैंपस), गुलाबी बाग, शहजादा बाग, शक्ति नगर, पहाड़गंज, सिविल लाइंस, सदर बाजार और उनके आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में दिक्कत हो सकती है।

बता दें कि दिल्ली अन्य राज्यों से बिजली लेकर शहर के इलाकों में बिजली आपूर्ति करता है। इसके लिए वह दादरी प्लांट (गौतमबुद्धनगर) पर भी निर्भर है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.