नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे भूपिंदर उर्फ भूपी को गिरफ्तार किया है। भूपिंदर पिछले माह जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किए गए लश्कर ए तैयबा, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और खालिस्तान (Khalistan) समर्थक आतंकियों के काम करने वाले नौशाद अली व जगजीत सिंह उर्फ जग्गी के साथ हल्द्वानी जेल में बंद था।

पुलिस आतंकियों से छोटा राजन के संबंधों को खंगाल रही है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने सोमवार को लोधी कालोनी स्थित स्पेशल सेल के कार्यालय में उससे लंबी पूछताछ की। स्पेशल सेल नौशाद व जगजीत सिंह को अभी भी पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस हल्द्वानी जेल में बंद बदमाशों की कुंडली भी खंगाल रही है।

नेपाल भी जा चुका है भूपी

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि भूपिंदर के छोटा राजन से किस तरह के संबंध हैं। वह नेपाल भी जा चुका है। नौशाद अली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और हरकत उल अंसार व लश्कर ए तैय्यबा से संपर्क में था।

कनाडा में बैठे आतंकी के भी संपर्क में

वहीं जगजीत सिंह कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप उर्फ डल्ला के संपर्क में था। उसे खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। भूपिंदर नैनीताल के एक रंगदारी के मामले में नौशाद के साथ हल्द्वानी जेल में बंद था।

ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update: बढ़ने लगा न्यूनतम तापमान, मंगलवार को सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा; आज चलेगी हवा

Edited By: Geetarjun