शिफ्ट ड्यूटी सिस्टम को लेकर दिल्ली पुलिस की छह साल पुरानी मुराद पूरी, इन थानों में किया लागू

दिल्ली पुलिस में भी आठ-आठ घंटे की शिफ्ट ड्यूटी सिस्टम लागू करने के लिए पिछले छह साल से चल रही कवायद अब पूरी होती दिख रही है। फिलहाल रोहिणी जिले के सभी 10 थानों में एक जनवरी से शिफ्ट ड्यूटी सिस्टम की व्यवस्था की गई है।