Move to Jagran APP

Delhi पुलिस ने दिल्ली समेत गुरुग्राम और फतेहाबाद में की छापेमारी, ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ छापेमारी करते हुए दिल्ली गुरुग्राम और फतेहाबाद से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों युवकों से कई करोड़ों की ठग चुके हैं।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavPublished: Fri, 27 Jan 2023 09:37 AM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 09:37 AM (IST)
Delhi पुलिस ने दिल्ली समेत गुरुग्राम और फतेहाबाद में की छापेमारी, ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग गिरफ्तार
Delhi Police raids in Gurugram and Fatehabad including Delhi 3 people arrested for online fraud. photo source @jagarn photo.

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पुलिस ने दिल्ली, गुरुग्राम और फतेहाबाद में छापेमारी कर ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों युवाओं से करोड़ों रुपयों की ठगी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।  

loksabha election banner

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

दिल्ली पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई ने बाहरी-उत्तर जिला डीसीपी के हवाले से लिखा, बाहरी-उत्तर जिले की पुलिस द्वारा दिल्ली समेत गुरुग्राम और फतेहाबाद में छापेमारी कर चीन और दुबई स्थित अंतरराष्ट्रीय कपंनियों में नौकरी दिलाने के बहाने ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग नौकरी दिलाने के नाम पर अब तक लाखों युवाकों से करोड़ो रुपये की ठगी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: हिमाचल में श्रद्धा के शव को ठिकाने लगाना चाहता था आफताब, पकड़ने जाने के डर से बदला प्लान

पुलिस द्वारा की इस कार्रवाई के बारे में दिल्ली पुलिस के बाहरी-उत्तर जिला के डीसीपी ने दी है। साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक कई युवकों से ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी।

सात कंपनियों में भेजा ठगी किए रुपये

जांच अधिकारी देवेश महला ने बताया कि छापेमारी दिल्ली, गुरुग्राम और हरियाणा के फतेहाबाद में की गई। जांच के दौरान पता चला कि नौकरी के इच्छुक लोगों से प्राप्त धन को यह सात कंपनियों में भेजा गया था।

वहीं, इस महीने की शुरुआत में, चार लोगों को कथित रूप से लगभग 1,800 लोगों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो पेंशनभोगियों के लिए सरकारी पहल, जीवन प्रमाण के समान एक 'फर्जी वेबसाइट' बनाकर रहे थे।

उन्होंने पहले कहा था, "इस फर्जी कंपनी के बारें में IFSO को शिकायत मिली थी कि जीवन प्रमाण जैसी एक फर्जी वेबसाइट संचालित हो रही है, जिसने अधिकांश चीजों को मूल वेबसाइट के कॉपी किया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी के आधार पर यूपी, हिमाचल और तेलंगाना में छापेमारी कर आरोपी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।"

यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ लौटी सर्दी, दिन में बादल छाए रहने की संभावना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.