Move to Jagran APP

Delhi Violence: शांति बहाली के लिए पुलिस कर रही अमन कमेटी समेत स्थानीय लोगों के साथ बैठक

साउथ ईस्ट दिल्ली वेस्ट दिल्ली समेत राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस अमन कमेटी समेत स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर रही है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 01:58 PM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 01:58 PM (IST)
Delhi Violence: शांति बहाली के लिए पुलिस कर रही अमन कमेटी समेत स्थानीय लोगों के साथ बैठक
Delhi Violence: शांति बहाली के लिए पुलिस कर रही अमन कमेटी समेत स्थानीय लोगों के साथ बैठक

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। साउथ ईस्ट दिल्ली , वेस्ट दिल्ली समेत राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस अमन कमेटी समेत स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर रही है। साउथ ईस्ट दिल्ली में जॉइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमन कमेटी की बैठक हुई है।

loksabha election banner

दिल्ली के जिन जिले में मुस्लिम समुदाय के लोग अधिक हैं वहां जिला पुलिस अमन कमेटी से साथ बैठक कर शांति की अपील करने की बात कह रही है।

दरअसल मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की। इस बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक और भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने भी शिरकत की। बैठक के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि सभी जिलों में अमन कमेटी सहित स्थानीय लोगों के बैठक की जाए और लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जानकारी दी जाए।

फिर जाफराबाद रोड पर मौजपुर के पास से हिंसा की शुरुआत

रविवार को जाफराबाद में सीएए के विरोधियों द्वारा सड़क बंद किए जाने से नाराज लोगों ने मौजपुर में सीएए के समर्थन में धरना शुरू किया था। इस धरने पर पथराव के बाद स्थिति बिगड़ती चली गई। रविवार को 15 लोग जख्मी हुए थे, वहीं सोमवार को यह आंकड़ा 100 पार कर गया। हिंसा की शुरुआत फिर से जाफराबाद रोड पर मौजपुर के पास से हुई। यहां कबीर नगर और कर्दमपुरी की तरफ से पथराव होने लगा। इसके बाद मौजपुर के लोग भी बाहर निकल आए। उत्तर पूर्वी और पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारी हटने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन खास असर नहीं हुआ। यही स्थिति जाफराबाद में दिखी।

वजीराबाद रोड पर भी उपद्रव

जाफराबाद रोड के बाद वजीराबाद रोड पर ¨हसा फैल गई। यहां वाहनों में आग लगाने के साथ ही पेट्रोल पंप पर भी आगजनी की गई। दोनों पक्षों के लोग विरोधियों की दुकानों व वाहनों को चुन-चुनकर आग लगाने लगे। करावल नगर के शेरपुर चौक पर भी कई दुकानों और मकानों में आग लगा दी गई। कबीर नगर में पुलिसकर्मियों पर बोतलों में ज्वलनशील पदार्थ और मिर्च पाउडर भरकर फेंका गया। प्रदर्शन में स्कूली बच्चे भी फंसे।

ये मेट्रो स्टेशन रहे बंद

हिंसा के बीच बाबरपुर-मौजपुर, जाफराबाद, गोकलपुरी, शिव विहार और जौहरी मेट्रो स्टेशन बंद रहे। इससे यात्रियों को भारी परेशानी ङोलनी पड़ी। यहां चल रहा उपचार: 57 घायल जीटीबी, जबकि डीसीपी सहित छह पुलिसकर्मी मैक्स अस्पताल में उपचाराधीन हैं। 15 घायल जगप्रवेश अस्पताल में भर्ती हैं। कई घायल निजी अस्पतालों में इलाजरत हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.