Delhi: ऑन डिमांड लग्जरी कारों की चोरी, फिर महंगे दामों में बेचते, पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को किया गिरफ्तार
ऑन डिमांड लग्जरी कारों की चोरी कर मोटी रकम में बेचने वाले तीन वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रोहिणी जिला एएटीएस और बेगमपुर थाना पुलिस ने चार वाहन चोर पकड़े हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन ब्रेजा दो क्रेटा एक होंडा सिटी एक वैगन-आर और दो अर्टिगा कार बरामद की हैं। तीनों की पहचान विनोद मनीष व रोहित के रूप में हुई है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। ऑन डिमांड लग्जरी कारों की चोरी कर मोटी रकम में बेचने वाले तीन वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, रोहिणी जिला एएटीएस और बेगमपुर थाना पुलिस ने चार वाहन चोर पकड़े हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन ब्रेजा, दो क्रेटा, एक होंडा सिटी, एक वैगन-आर और दो अर्टिगा कार बरामद की हैं।
इन तीनों की पहचान विनोद, मनीष व रोहित के रूप में हुई है। पुलिस इन गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगा रही है। पुलिस से बचने के लिए चोरी की हुई कारों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे।
अलग-अलग क्षेत्रों से किया गिरफ्तार
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह ने बताया कि रोहिणी जिला में वाहन चारों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। तीनों गिरोह के सदस्यों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़ा है। बीते 19 अप्रैल को जिले के एएटीएस टीम ने एक गुप्त सूचना पर थाना प्रशांत विहार क्षेत्र से दो वाहन चोर विनोद कुमार उर्फ डिंपल और पिंटू को गिरफ्तार किया।इनके कब्जे से चोरी की गई एक होंडा सिटी कार बरामद की गई, जो बीते थाना रंजीत नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी। पूछताछ के बाद इनके कब्जे से एक वैगन-आर और दो अर्टिगा कार भी बरामद हुई।
दूसरे गिरोह के बारे में पुलिस को बीते 28 अप्रैल को रिठाला क्षेत्र में आने की गुप्त सूचना मिली। पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने रिठाला नाले के पास से मनीष को पकड़ा। जिसके पास से चोरी की एक ब्रेजा कार मिली, इसकी निशानदेही पर बेगमपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक हुंडई क्रेटा कार भी बरामद कर ली।
महंगी कीमतों पर बेचते थे कार
बीते 23 अप्रैल को थाना बेगमपुर क्षेत्र से एक हुंडई क्रेटा की चोरी के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए वाहन लेकर भागने वाले रूट्स पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें पुलिस ने पाया कि आरोपित रोहिणी सेक्टर-24 से कार लेकर पूठकलां गांव के रास्ते मंगोलपुरी होते हुए, पीरागढ़ी से विकासपुरी और अंत में चंदर विहार की ओर भागा है।
छानबीन के दौरान टीम को पता चला कि विकासपुरी के आसपास चोरी हुई क्रेटा कार है। इसके बाद आरोपी रोहित को विकासपुरी से गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ ऑन डिमांड लग्जरी कारों को चोरी करता था। फिर खरीदारों को बेच देता था। इसकी निशानदेही पर पश्चिम विहार से चुराई गई दो और ब्रेजा कार बरामद की गईं। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगा लेता था। इसके अन्य साथियों का भी पुलिस पता लगा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।