दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े 'नकली गड्डी' गिरोह के 2 सदस्य, जालसाजों ने शख्स से ठगे थे 50 हजार

दिल्ली पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया है कि रोहिणी सेक्टर-27 इलाके से एक शख्स से 50 हजार रुपये की ठगी करने वाले नकली गड्डी गिरोह को 2 जालसालों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से 26 हजार रुपये और कार बरामद की गई है।