नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नगर निगम के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल पर किशोरी के शरीर से अंग चोरी करने के आरोपों की जांच के लिए बुधवार को मौलाना आजाद मेडिकल कालेज में शव का पोस्टमार्टम किया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि किशोरी के शरीर से एक भी अंग गायब नहीं हुआ है।
उत्तरी जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में पता चला कि है कि उसके शरीर से कोई अंग चोरी नहीं हुआ है। स्वजन को अभी भी कुछ आंशका है। इसलिए दोबारा पोस्टमार्टम कराने पर विचार किया जा रहा है।
टेप हटाया तो पेट में भरी थी पालिथीन
15 वर्षीय रेशम अपने परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर में रहती थी। रेशम के पिता जमील ने बताया कि उनकी बेटी को पेट दर्द की शिकायत थी। उन्होंने 21 जनवरी को उसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया था। डाक्टरों ने कहा कि उसके पेट में गांठ है, जिसका आपरेशन किया जाएगा। 24 जनवरी को रेशम के पेट का आपरेशन हुआ। इसके बाद दो दिनों तक उसे होश नहीं आया।
26 जनवरी की सुबह नौ बजे के आसपास डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह शव को लेकर घर आए। कफन पहनाते समय घर वालों ने जब शव देखा तो उनके होश उड़ गए। पेट पर टेप चिपका हुआ था। टेप को हटाया तो पेट के अंदर काफी पालिथीन भरी हुई थी। परिवार का आरोप है शरीर के अंदर के अंग गायब थे। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। स्वजन का आरोप है कि डाक्टरों ने किशोरी का ठीक तरह से इलाज नहीं किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में सर्दी से राहत, तापमान में होगी बढ़ोतरी