Move to Jagran APP

Delhi News: करावल नगर में सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहन, लोग हो रहे परेशान; नेता-अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

स्थानीय निवासी अमजद अंसारी ने कहा कि सुबह और शाम को व्यस्त समय में इस सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है। करावल नगर रोड पर मजार से लेकर शेरपुर चौक तक जगह जगह डिवाइडर पर लोग अपने वाहन खड़े करके चले जाते हैं।

By Ritu RanaEdited By: Narender SanwariyaMon, 27 Mar 2023 05:21 AM (IST)
Delhi News: करावल नगर में सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहन, लोग हो रहे परेशान; नेता-अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
करावल नगर में सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहन, लोग हो रहे परेशान; नेता-अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। करावल नगर रोड पर चांद बाग के पास अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग हो रही है। इससे एक ओर आवाजाही बाधित होती है, दूसरा लोगों को जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। यहां जगह जगह डिवाइडर के साथ लोग ई रिक्शा, आटो, माल वाहन, कारें खड़ी करके चले जाते हैं। इसके बाद दूसरे लोगों को यहां से निकलने में परेशान होती है। इस समस्या पर न तो जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी ध्यान देते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या काफी पुरानी है। इस सड़क पर काफी समय से कुछ लोग अवैध रूप से वाहन खड़े कर रहे हैं। जिससे सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी राकेश डेढ़ा ने बताया कि अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण इस सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। कालोनी में रहने वाले लोग ही मुख्य सड़क पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इससे दूसरे लोगों को बहुत समस्या होती है। वह इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं।

स्थानीय निवासी अमजद अंसारी ने कहा कि सुबह और शाम को व्यस्त समय में इस सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है। करावल नगर रोड पर मजार से लेकर शेरपुर चौक तक जगह जगह डिवाइडर पर लोग अपने वाहन खड़े करके चले जाते हैं। सड़क बिल्कुल बंद हो जाती है।

स्थानीय निवासी अमन सैनी ने कहा कि करावल नगर रोड पर चांद बाग के पास बहुत अतिक्रमण है। सड़क पर लोगों का जहां मन करता है, वहीं वाहन खड़े करके चले जाते हैं। इससे दूसरे वाहनों को निकलने में परेशानी होती है।

शाहदरा उत्तरी क्षेत्र उपायुक्त संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इस सड़क पर अभियान चलाकर जितने भी अवैध वाहन खड़े हैं, उन्हें हटाने के निर्देश दिए जाएंगे।