Move to Jagran APP

Delhi NCR Corona Update: राजधानी में सामने आए कोरोना के 917 नए केस, गाजियाबाद में भी बढ़ा संक्रमण

राजधानी में कोरोना के 917 नए केस सामने आए हैं।जून से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 79843 मामले आ चुके हैं। 74397 मरीज ठीक हुए हैं।वहींकुल 182 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से 81 मरीजों की मौत इस माह अब तक 16 दिनों में हुई है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 10:37 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 10:37 PM (IST)
Delhi NCR Corona Update: राजधानी में सामने आए कोरोना के 917 नए केस, गाजियाबाद में भी बढ़ा संक्रमण
सक्रिय मरीज 6,867 संक्रमण दर 19.20 प्रतिशत।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Corona in Delhi NCR:  राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 917 नए मामले सामने आए। जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण दर 14.57 से बढ़कर 19.20 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे में 1566 मरीज ठीक हुए। वहीं, चार हजार, 775 सैंपल की जांच हुई। पिछले आठ दिनों में कोरोना से 62 मरीजों की मौत हो चुकी है, जो बीते छह माह में सर्वाधिक है।

loksabha election banner

सक्रिय मरीज की संख्या 6867 मरीज

जून से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 79,843 मामले आ चुके हैं और 74,397 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, कुल 182 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से 81 मरीजों की मौत इस माह अब तक 16 दिनों में हुई है। वहीं इस माह अब तक कोरोना के कुल 21,236 मामले आ चुके हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 6,867 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 563 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 22 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और 205 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 335 से घटकर 326 हो गई है।

गाजियाबाद में 3292 लोगों की जांच में 62 मिले संक्रमित

गाजियाबाद में मंगलवार को 24 घंटे में 3,292 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर 46 युवाओं समेत 62 संक्रमित मिले हैं। इनमें 12 बुजुर्ग और चार बच्चे भी शामिल हैं। 16 दिन में 50,293 लोगों की जांच करने पर 1,215 संक्रमित मिल चुके हैं। अगस्त की संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

सक्रिय मरीज 474 हुए

24 घंटे में संक्रमण दर 1.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। 12 संक्रमितों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से तीन संयुक्त अस्पताल में भर्ती हैं। मार्च 2020 से लेकर अब तक जिले में 33.33 लाख लोगों की जांच के सापेक्ष 89,792 संक्रमित मिल चुके हैं। सक्रिय केस 474 हैं।

दो दिन माकड्रिल होगा

कोरोना रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अगले दो दिन सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेने को माकड्रिल करेगा। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि तैयारियों को लेकर 19 और 20 अगस्त को माकड्रिल होगा। जिला स्तरीय चिकित्सालयों के साथ ही आक्सीजन प्लांट युक्त सभी अस्पतालों में माकड्रिल के दौरान आक्सीजन प्लांट की सक्रियता के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं और जरूरी दवाओं व उपकरणों को लेकर तैयारियों को परखा जाएगा। संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल, संतोष अस्पताल, सीएचसी लोनी, डासनाा, मुरादनगर, मोदीनगर और पीएचसी भोजपुर में भी माकड्रिल होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.