Move to Jagran APP

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-25 तक जल्द रफ्तार भरेगी Delhi Metro Airport Express Line

Delhi Metro Airport Express Line दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन के यात्री अब द्वारका सेक्टर-25 तक सफर कर सकेंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सकता है।

By JagranEdited By: JP YadavPublished: Thu, 29 Sep 2022 01:52 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 01:52 PM (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन रफ्तार भरती मेट्रो ट्रेन। फाइल फोटो।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Airport Express Line: दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन (Metro Airport Express Line) पर सफर करने वालों को अगले महीने एक और खुशखबरी मिली सकती है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार द्वारका सेक्टर-21 न्यू इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC New Delhi) से सेक्टर-25 तक किया गया है।

loksabha election banner

जल्द शुरू हो सकता है मेट्रो का संचालन

इस रूट पर मेट्रो विस्तार के तहत ट्रेन का परिचालन अक्टूबर में इसे शरू किया जा सकता है, जिसके बाद हाईस्पीड एयर लाइन एक्सप्रेस मेट्रो की कुल दूरी 24.7 किलोमीटर हो जाएगी। डीएमआरसी (DMRC) के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल पहले ही इसके जल्द से शुरू करने की बात स्वीकार कर चुके हैं।

जांच पूरी होते ही शुरू होगा मेट्रो का परिचालन

अनुज दयाल के मुताबिक, इस रूट पर सभी निर्माण कार्य, ट्रायल रन, सिग्नलिंग सिस्टम और कम्यूनिकेशन सिस्टम का बारीकी से अध्ययन किया गया है। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (CMRS) को निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके बाद सभी जांच के बाद स्टेशन पर जल्द ही मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

6 स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

डीएमआरसी के मुताबिक, द्वारका सेक्टर-21 न्यू इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से लेकर द्वारका सेक्टर-25 तक अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए गए हैं। 2 किलोमीटर विस्तार के तहत हाईस्पीड एयर एक्सप्रेस लाइन कारिडोर पर 6 स्टेशन पड़ेंगे। 

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
  • शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन
  • धौला कुआं मेट्रो स्टेशन
  • दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन
  • आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन
  •  द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन

यह भी जानें

  • 310 करोड़ रुपये की लागत आई है प्रोजेक्ट पर
  • वर्ष 2018 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य
  • वर्ष 2021 में बन कर हो गया था तैयार
  • निकास और प्रवेश के बनाए गए हैं 5 द्वार
  •  यात्रियों के लिए 14 एस्केलेटर और 5 लिफ्टें भी लगाई गई हैं
  • स्टेशन में भी फुल-हाइट प्लैटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए गए हैं

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की बढ़ेगी स्पीड

वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) पर मेट्रो की स्पीड बढ़ाने पर विचार कर रहा है। साल के भीतर में इस कॉरिडोर पर औसतन 120 किमी प्रति घंटे की गति से मेट्रो फर्राटा भरने लगेगी। इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेनश से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 मेट्रो स्टेशन पर यात्री सिर्फ 15 मिनट में पहुंच सकेंगे। वर्तमान में इस दूरी को तय करने में 19 मिनट का समय लगता है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपिता कहने वाले इलियास ने फिर कहा- 'मैं अपने बयान पर कायम'

Weather Forecast: क्या आ गया छतरी को घर पर रखने का समय? पढ़िये- बारिश को लेकर मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.