Delhi Mayor Election: AAP को खुला मौका नहीं देना चाहती BJP, नाराज पार्षदों को अपने पक्ष में लाने की होगी कोशिश
Delhi Mayor Election एमसीडी मेयर चुनाव में इस बार भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। भाजपा आसानी से हार नहीं स्वीकार करने वाली है। पार्टी आप से नाराज रहने वाले पार्षदों को अपने पक्ष में लाने में भी संभावना तलाश रही है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 19 Apr 2023 08:53 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Mayor Election : दिल्ली नगर निगम के मेयर और उप मेयर चुनाव में बहुमत के आंकडा न होने के बाद भी भाजपा ने एक बार फिर प्रत्याशी उतारकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह आसानी से हार नहीं मानने वाली। वहीं, यह भी संदेश दिया है कि फरवरी में हुए मेयर के चुनाव में हार से उसका कतई भी मनोबल नहीं गिरा है। साथ ही वह आम आदमी पार्टी(आप) को सीधे टक्कर देने की कोशिश में है।
दिल्ली की सत्ता में अब निगम से लेकर दिल्ली सरकार में भाजपा का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी से हो रहा है। हालांकि लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस से यह मुकाबला होता। पर भाजपा के सामने अब सीधी चुनौती आप ही है। इसलिए वह बहुमत न होने की वजह से भी अपने प्रत्याशी उतारकर यह संदेश देना चाहती है कि वह आसानी से हार नहीं मानेगी।साथ ही भाजपा आप से नाराज रहने वाले पार्षदों को भी अपने पक्ष में लाने में भी संभावना तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि फरवरी में मेयर चुनाव में शैली ओबेराय को 150 मत मिले, वहीं भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता के पक्ष में 116 वोट पड़े थे।
मेयर का चुनाव फिर से रोचक होने की संभावना
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के बाद बहुमत न होने के बाद भी भाजपा ने मेयर और उप मेयर पद पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इससे दिल्ली नगर निगम का मेयर व उप मेयर का चुनाव फिर से रोचक होने की संभावना है। क्योंकि पिछली बार भी दोनों दलों के प्रत्याशी उतारे जाने पर सदन में हाथापाई से लेकर बोतले और चप्पल तक चली थी। चार बार सदन की बैठक में मेयर का निर्वाचन हो पाया था।
नामांकन के आखिरी दिन से पहले मेयर पद पर ग्रेटर कैलाश वार्ड संख्या 173 से दूसरी बार भाजपा पार्षद बनीं शिखा राय ने महापौर पद के नामांकन जमा किया है तो वहीं, सोनिया विहार वार्ड संख्या 249 से पार्षद सोनी पांडेय ने उप महापौर पद के लिए नामांकन किया है। सोनी पांडेय पहली बार भाजपा से पार्षद जीतकर आईं हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।