गुरुग्राम के घरेलू व औद्योगिक अपशिष्ट बढ़ा रहे हैं नजफगढ़ झील में प्रदूषण, एलजी ने उठाया सफाई का बीड़ा

दिल्ली-हरियाणा सीमा पर बनी नजफगढ़ झील के कायाकल्प के तरीके तलाशने को लेकर एलजी वीके सक्सेना ने उच्च स्तरीय बैठक की। एलजी ने नजफगढ़ झील में लगभग 110 एमजीडी घरेलू और औद्योगिक कचरे के निर्वहन को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया।