दिल्ली के एलजी ने LARR प्राधिकरण में नामित पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति को दी मंजूरी
एलजी वीके सक्सेना ने अतिरिक्त तीस हजारी न्यायालय के जिला न्यायाधीश (एडीजे)-2 (पश्चिम) को पीठासीन अधिकारी के तौर पर नामित करने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। एलएआरआर प्राधिकरण के गठन के लिए अधिसूचना जारी कर इनमें पीठासीन अधिकारी को शामिल करने की बात कही गई थी।