नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। गर्मी में पानी की मांग बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड समर एक्शन प्लान तैयार करने में जुट गया है। इसी क्रम में जल बोर्ड उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को विधायकों के साथ बैठकर समर एक्शन प्लान की तैयारियों पर चर्चा की। जिसमें यह तय किया गया कि वार्ड स्तर पर पानी की मांग और आपूर्ति में अंतर को देखकर जल बोर्ड माइक्रो समर एक्शन प्लान तैयार करेगा।

जल बोर्ड द्वारा यह दावा किया गया है उसने विधानसभा और वार्ड स्तर पर पानी की मांग और आपूर्ति का वाटर डाटा बैंक तैयार किया है। इससे यह पता चल सकेगा कि किन इलाकों में पानी आपूर्ति कम और किस इलाकों में ज्यादा है। बैठक में यह कहा गया कि जल बोर्ड ने उन इलाकों की पहचान की है जहां पेयजल आपूर्ति कम होती है। ताकि उन इलाकों में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें। समर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित कार्यों को समय से पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई।

दिल्ली में पानी की मांग करीब 1380 एमजीडी है। जबकि जल बोर्ड गर्मी में करीब 990 एमजीडी पानी आपूर्ति करता है। इस लिहाज से दिल्ली में करीब 390 एमजीडी पानी की कमी है। कई अनधिकृत कालोनियों में डेढ़ से दो घंटे ही पानी आपूर्ति हो पाती है। पानी का दबाव कम होने के कारण कई घरों के नल में पानी नहीं पहुंच पाता है। इस वजह से गर्मी बढ़ते ही दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल किल्लत शुरू हो जाती है।

Edited By: Geetarjun