Delhi: हत्या के मामले में 6 अभियुक्तों की उम्रकैद की सजा HC ने रखी बरकरार, हस्तक्षेप से इनकार

जस्टिस मुक्ता गुप्ता और पूनम ए बंबा की पीठ ने छह दोषियों द्वारा दायर अपीलों को खारिज कर दिया जिसमें ट्रायल कोर्ट के जून 2017 के फैसले को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने कहा कि सभी के खिलाफ संदेह से परे मामला साबित हुआ है