Move to Jagran APP

दिल्ली हाईकोर्ट में बम विस्फोट की धमकी से हड़कंप, पुलिस ने परिसर को घेरा

बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 17 Aug 2017 12:24 PM (IST)Updated: Thu, 17 Aug 2017 07:27 PM (IST)
दिल्ली हाईकोर्ट में बम विस्फोट की धमकी से हड़कंप, पुलिस ने परिसर को घेरा
दिल्ली हाईकोर्ट में बम विस्फोट की धमकी से हड़कंप, पुलिस ने परिसर को घेरा

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ने गुरुवार सुबह सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी। हाईकोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया। हाई कोर्ट के अंदर और बाहर बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड ने मोर्चा संभाल लिया।

loksabha election banner

करीब ढाई घंटे तक चेकिंग के बाद जब पुलिस अधिकारियों ने कॉल को फर्जी करार दिया तब सभी ने राहत की सांस ली। मामला हाई कोर्ट से जुड़ा होने के कारण दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच, पीसीआर, नई दिल्ली जिला व शाहदरा जिले की पुलिस धमकी देने वाले को दबोचने में जुटी हैं।

#FLASH Delhi HC on high alert after Police received call about bomb threat; Police, SWAT teams, fire tenders & bomb squad at the spot. pic.twitter.com/K4L0I6yXjN

जिस फोन से धमकी मिली है, वह मोबाइल नंबर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है। युवक की तलाश में पुलिस की एक टीम बागपत भेजी गई है।गुरुवार सुबह 10.55 बजे नंदनगरी इलाके से दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम (100 नंबर) पर कॉल कर धमकी दी गई कि एक घंटे के अंदर दिल्ली हाई कोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। कॉल करने के बाद फोन करने वाले ने मोबाइल बंद कर दिया।

धमकी मिलने के कुछ ही देर बाद जिला पुलिस के अलावा, स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड, कैट एंबुलेंस व फायर बिग्रेड कर्मी कोर्ट में पहुंच गए। हाई कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स व दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। इसके बाद सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। कॉल नंदनगरी से आने के कारण शाहदरा जिला पुलिस को कॉलर को ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीडीआर में बागपत का पता आने पर पुलिस की एक टीम वहां भेज दी गई।

Delhi HC on high alert after Police received call about bomb threat; Police, SWAT teams, fire tenders & bomb squad at the spot. pic.twitter.com/vDltrgY3gT— ANI (@ANI) August 17, 2017

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

13 सितंबर 2008 को गेट नंबर 7 के पास कैंटीन के पीछे पार्किंग में एक कार के नीचे बम रखा गया। धमाके के बाद अफरातफरी मच गई थी। हालांकि कम क्षमता का बम होने के कारण जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। - दूसरी बार 7 सितंबर 2011 को गेट नंबर 5 पर बम धमाका हुआ। घटना में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 80 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से इसलिए लिया है, क्योंकि खुफिया एजेंसियां दिल्ली पर आतंकी हमले का इनपुट देती रही हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.