नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। स्कूल के अंदर शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ किए जा रहे याैन शोषण की जांच के लिए नगर निगम ने एक कमेटी गठित की है। कमेटी के सदस्य बुधवार को जांच के लिए स्कूल गए। कमेटी ने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों और कर्मचारियों से बातचीत की।
निगम के प्रेस एवं सूचना विभाग के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी ने बुधवार को स्कूल का निरीक्षण भी किया है। बृहस्पतिवार को कमेटी निगम आयुक्त को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक व अन्य जो भी कोई शामिल पाया जाएगा उसके खिलाफ खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम इस मामले में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहा है।
वारदात से गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन
न्यू अशोक थाना क्षेत्र के नगर निगम के जिस स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण हुआ उसमें पढ़ने वाली छात्राओं की अभिभावकों में रोष है। बुधवार को दिन में अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया, शिक्षकों व निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों के विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस को तैनात किया गया, अधिकारियों ने समझा अभिभावकों का प्रदर्शन खत्म करवाया।
स्कूल में नहीं है सुरक्षा के इंतजाम
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नहीं है और ना ही सुरक्षा के कोई इंतजाम है। इस वारदात के बाद से बच्चों को स्कूल में भेजने में डर सता रहा है। वारदात का पता चलने के बाद स्कूल की प्रधानाचार्य ने बाकी बच्चों के अभिभावकों के साथ सुरक्षा को लेकर कोई बैठक नहीं की। अभिभावकों ने मांग कि आरोपित शिक्षक को सख्त सजा मिलनी चाहिए।