Move to Jagran APP

Delhi Corona: दिल्ली में 24 घंटे में मिले 197 नए कोरोना संक्रमित, एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोरोना के थमते हुए कदम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के केस में लगातार वृद्धि फिलहाल तो चिंताजनक स्तर पर नहीं पहुंची है मगर राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में फिर से आ गई है। बीते 24 घंटे में 197 केस मिले हैं।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 04:54 PM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 08:04 PM (IST)
कोरोना संक्रमितों के द्वारा जमा किया गया कचरा को ले जाते हुए स्टॉफ।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी में चार दिन बाद कोरोना के मामले 200 से कम आए। इसका एक कारण यह है कि शनिवार को कुछ कम सैंपल की जांच हुई। इस वजह से रविवार को 197 नए मामले आए। हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि फरवरी के दूसरे सप्ताह के मुकाबले चौथे सप्ताह में कोरोना के मामले 52.46 फीसद अधिक आए। इस वजह से पिछले चार सप्ताह में पहली बार कोरोना के मामले सात दिन में 1300 से ज्यादा आए। फरवरी के दूसरे सप्ताह में कोरोना के 911 मामले आए थे। तीसरे सप्ताह में यह बढ़कर 954 हो गया था। जबकि चौथे सप्ताह में आंकड़ा 1389 पर पहुंच गया।

loksabha election banner

इस तरह मामले करीब डेढ़ गुना बढ़ गए हैं। राहत की बात यह है कि मौत के मामले में बढ़ोतरी नहीं हुई है। दरअसल, 24 फरवरी को कोरोना के मामले 200 के आंकड़े पर पहुंच गया था। इसके बाद मामले बढ़ते चले गए। 27 फरवरी को भी 243 मामले आए थे। संक्रमण दर 0.34 फीसद पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 168 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल छह लाख 39 हजार 289 मामले आ चुके हैं। जिसमें छह लाख 27 हजार 44 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.08 फीसद है। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,910 हो गई है।

दिल्ली में मौजूदा समय में 1335 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 446 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं एक मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले वाले मरीजों की संख्या 691 हो गई है।

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 23 लाख 80 हजार 699 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 57,772 सैंपल की जांच हुई। इनमें से 0.34 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। एक दिन पहले पहले 67,484 सैंपल की जांच की गई थी। तब 0.36 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए थे। दिल्ली में अभी 556 कंटेनमेंट जोन हैं।

फरवरी में आए कोरोना के मामले

पहले सप्ताह में आए मामले- 939

मौत- 26

दूसरे सप्ताह में आए मामले- 911

मौत- 12

तीसरे सप्ताह में आए मामले- 954

मौत- 9

चौथे सप्ताह में आए मामले- 1389

मौत- 10


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.