Delhi News: दिल्ली में सीलिंग को लेकर बनेगी नई नीति, बंद दुकानों को फिर से खोलने का प्रस्ताव पारित
प्रस्ताव में शापिंग काम्प्लेक्स से कन्वर्जन न चार्ज लेने की सिफारिश की गई। साथ ही जब तक नीति नहीं बन जाती कन्वर्जन नोटिस न भेजने और सीलिंग न करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। सील हुई दुकानों की डी-सीलिंग कराने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है।