Delhi Budget 2023: विधानसभा में उठे जलापूर्ति और अवैध पार्किंग के साथ कानून-व्यवस्था सहित कई बड़े मुद्दे

Delhi Budget 2023 विधानसभा के बजट सत्र में पांचवें दिन शुक्रवार को विधायकों ने विशेष उल्लेख (नियम संख्या 280) के तहत अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी सदन में रखीं। इनमें जलापूर्ति अवैध पार्किंग कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुददे शामिल रहे।