Delhi: लोकेशन बदलने से नाराज चालक ने खतरनाक तरीके से चलाई कैब, बीच सड़क पर युवती गिरी तो पर्स लेकर हुआ फरार

सिविल लाइन इलाके में कैब में बैठी युवती को लोकेशन बदलना काफी महंगा पड़ गया। नाराज चालक तेज रफ्तार में और खतरनाक तरीके से कैब चलाई। विधानसभा के पास एक कट पर चालक ने तेज रफ्तार में कैब को मोड़ा इससे युवती कैब से बाहर सड़क पर जा गिरी।