नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने नशा तस्करी मामले में एक ब्राजील की महिला नागरिक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि महिला ब्राजील स्थित साओ पौलो एयरपोर्ट से दुबई गई थी और वहां से वह 11 मार्च को आइजीआइ एयरपोर्ट आई थी।

ग्रीन चैनल को पार करते हुए कस्टम अधिकारी को महिला यात्री पर संदेह हुआ और महिला की फिर से जांच की गई। मेडिकल जांच के बाद महिला के पेट से 85 कैप्सूल बरामद किए गए, जिनमें कोकेन भरा था। उन 85 कैप्सूल से 752 ग्राम कोकेन बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत 11.28 करोड़ रुपये है।

Edited By: Geetarjun