नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में कोरोना का संक्रमण पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है। इस वजह से संक्रमण दर चार प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। 24 घंटे में संक्रमण दर 3.95 प्रतिशत रही। इस वजह से रविवार को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए और 53 मरीज ठीक हुए।

24 घंटे में नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत

राहत की बात यह है कि 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अस्पतालों में ज्यादा मरीज भी नहीं बढ़े हैं लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मौजूदा समय में कोरोना के 209 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से सात मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से एक मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। एक दिन पहले 58 नए मामले सामने आए थे। तब संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत थी। 

Edited By: Abhi Malviya