Move to Jagran APP

Corona Cases Today: नोएडा में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार, दिल्ली में Booster Dose लेने की अपील

Corona Cases Today नोएडा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटे में 190 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। शासन ने रोजाना 5 हजार सैंपलों की जांच का लक्ष्य तय किया है जबकि 2500 से भी कम सैंपल की जांच प्रतिदिन हो रही है।

By Aditi ChoudharyEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 02:08 PM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 02:08 PM (IST)
Corona Cases Today: नोएडा में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार, दिल्ली में Booster Dose लेने की अपील
कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी, डॉक्टरों ने जताई चिंता

नोएडा, जागरण संवाददाता। यूपी की औद्योगिक नगरी नोएडा में कोरोना (Corona in Noida) एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। जिले में कोविड संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ने लगा है। पिछले दस दिनों के आंकड़े पर नजर डाले तो सक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होकर 945 पहुंच गई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर जा चुका है।

loksabha election banner

24 घंटे में 190 नए मरीज मिले

नोएडा में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 190 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 18 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या 112 है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अधिकतर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर 25 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हर संदिग्ध की जांच की जा रही है।

अगस्त में पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि

मालूम हो कि अगस्त की शुरुआत से ही संक्रमण दर में पांच से छह प्रतिशत तक उछाल देखा गया है। जुलाई में संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी कम थी, जबकि इस महीने दैनिक जांच के मुकाबले पॉजिटिविटी रेट दस प्रतिशत पर पहुंच गया है। इस बीच चिंता की बात यह है कि प्रतिदिन 2500 से भी कम सैंपल की जांच हो रही है। जबकि शासन की तरफ से प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लोगों की जांच करने के निर्देश पहले से जारी हैं। ऐसे में रोजाना प्रस्तावित लक्ष्य की तुलना में 50 प्रतिशत से भी कम सैंपलों की जांच हो रही है।

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 13.84 प्रतिशत पहुंचा

दूसरी तरफ दिल्ली में भी कोरोना के मामले चिंताजनक है। राजधानी में हर दिन 2000 से ज्यादा मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। रविवार को पिछले 24 घंटे में 2311 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 13.84 प्रतिशत पहुंच चुका है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है।

दिल्ली में बुस्टर डोज लेने की अपील

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16,702 सैंपल की जांच हुई। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 7,349 है, जिसमें 452 मरीज अस्पताल में भर्ती है। वहीं, 127 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और 15 वेंटिलेटर पर हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ बूस्टर डोज (Booster Dose) लेने की अपील की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.