Move to Jagran APP

Coronavirus Vaccination: त्योहारी सीजन में 50 फीसद से ज्यादा कम हुई टीकाकरण की रफ्तार

Coronavirus Vaccination दिल्ली में सितंबर के मुकाबले टीकाकरण की रफ्तार करीब 50 फीसद ज्यादा कम हो गई है। टीकाकरण से जुड़े अधिकारी व चिकित्सा विशेषज्ञ कहते हैं कि हाल के दिनों में त्योहारों के कारण सार्वनिक अवकाश के दिन टीकाकरण प्रभावित रहा है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 07:48 PM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 08:20 PM (IST)
Coronavirus Vaccination: त्योहारी सीजन में 50 फीसद से ज्यादा कम हुई टीकाकरण की रफ्तार
लोग भी टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर कम पहुंच रहे हैं।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी में कोरोना नियंत्रित है। इस वजह से त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक बढ़ गई है। लोगों में अब कोरोना का खौफ भी नहीं है। लिहाजा त्योहारों के उमंग में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का अभियान थोड़ा सुस्त हो गया है। स्थिति यह है कि दिल्ली में सितंबर के मुकाबले टीकाकरण की रफ्तार करीब 50 फीसद ज्यादा कम हो गई है। टीकाकरण से जुड़े अधिकारी व चिकित्सा विशेषज्ञ कहते हैं कि हाल के दिनों में त्योहारों के कारण सार्वनिक अवकाश के दिन टीकाकरण प्रभावित रहा है। इसके अलावा लोग भी टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर कम पहुंच रहे हैं। इस वजह से टीकाकरण की रफ्तार कम हुई है।

loksabha election banner

85.30 फीसद लोगों को दी जा चुकी है कम से कम एक डोज

दिल्ली में करीब 18 साल से अधिक उम्र के करीब डेढ़ करोड़ लोगों को टीका लगना है। जिसमें से 85.30 फीसद लोगों को टीके की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है। वहीं 46.46 फीसद लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया है। अगस्त व सितंबर में टीकाकरण की रफ्तार बहुत तेज रही थी। सितंबर में प्रतिदिन औसतन डेढ़ लाख लोगों को टीका लग रहा था। 18 से 24 सितंबर के बीच एक सप्ताह में 11 लाख 59 हजार 449 लोगों को टीका लगा था। वहीं पिछले सात दिनों में महज चार लाख 79 हजार 131 लोगों को ही टीका लग पाया है। यदि टीकाकरण की रफ्तार बरकरार रहती तो दिल्ली में सौ फीसद वयस्क आबादी को पहली डोज टीका लगाने का काम अब तक पूरा हो गया होता। जबकि अभी 14.70 फीसद वयस्क आबादी को पहली डोज देने का काम बाकी है।

दूसरी डोज लेने वाली की संख्या बढ़ी

टीकाकरण की मौजूदा रफ्तार से इन सबको इस माह टीका लग पाने की उम्मीद कम है। आंकड़ों के अनुसार टीके की पहली डोज ले चुके करीब 13.79 लाख लोगों ने दूसरी डोज लेने का समय बीत जाने के बाद भी अब तक दूसरी डोज नहीं ली है। हालांकि, पिछले कुछ समय से दूसरी डोज लेने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

नहीं है टीके की कमी

टीकाकरण अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि टीके की कोई कमी नहीं है। त्योहारों के कारण कई छुट्टियां रही हैं। बुधवार को भी सार्वजनिक अवकाश है। इसके अलावा पहली डोज ज्यादातर लोगों को लग चुका है। इसलिए पहली डोज लेने के लिए लोग कम आ रहे हैं।

त्योहार का है मौसम

मौलाना आजाद मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन की विशेषज्ञ डा. सुनीला गर्ग ने कहा कि एक तो त्योहार का सीजन है, दूसरी बात यह है कि लोगों को लग रहा है कि मामले भी बहुत कम हो गए हैं। इस वजह से लोगों को टीकाकरण से थोड़ा ध्यान भटक गया है। कोरेाना का खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लिया वे जल्द टीका लगवा लें।

दिल्ली में अब तक कुल टीकाकरण- 1,97,65,116

पहली डोज- 1,27,95,846

दूसरी डोज- 69,69,270

दिल्ली सप्ताहवार टीकाकरण

सप्ताह टीकाकरण

4 से 10 सितंबर 9,53,018

11 से 17 सितंबर 8,99,212

18 से 24 सितंबर 11,59,449

25 सितंबर से एक अक्टूबर 11,26,202

9 से 15 अक्टूबर 5,86,303 16 से 22 अक्टूबर 3,26,267 ( आंकड़े 19 अक्टूबर शाम पांच बजे तक के हैं)

पिछले सात दिन में टीकाकरण के आंकड़े

19 अक्टूबर- 74,168

18 अक्टूबर- 95,718

17 अक्टूबर- 43,946

16 अक्टूबर- 1,12,435

15 अक्टूबर- 2470

14 अक्टूबर- 75,733

13 अक्टूबर- 74,661

कुल-- 4,79,131


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.