Move to Jagran APP

Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में 14 हजार के पार हुए कोरोना मरीज, 24 घंटे में सामने सर्वाधिक 635 मामले

Coronavirus Cases अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कुल 4500 बेड अतिरिक्त रखे गए हैं जिनमें 2500 सरकारी तो 2000 बेड प्राइवेट अस्पतालों के शामिल हैं।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 12:33 PM (IST)Updated: Mon, 25 May 2020 02:13 PM (IST)
Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में 14 हजार के पार हुए कोरोना मरीज, 24 घंटे में सामने सर्वाधिक 635 मामले

नई दिल्ली, एएनआइ। Coronavirus Cases In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 625 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14053 हो गई है। 24 घंटे में 231 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, इस तरह ठीक होने वालों की संख्या 6771 हो गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 276 पहुंच गया है। फिलहाल दिल्ली में 7006 सक्रिय मामले हैं।

loksabha election banner

इस बीच सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से रूबरू होने के दौरान दावा किया है कि सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल 4500 बेड अतिरिक्त रखे गए हैं, जिनमें 2500 सरकारी तो 2000 बेड प्राइवेट अस्पतालों के शामिल हैं। साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली में हालात काबू में हैं। 

वहीं, उन्होंने इलाज से इनकार करने पर एक निजी अस्पताल को नोटिस जारी करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संबंधित निजी अस्पताल ने कोरोना वायरस के मरीज को इलाज के लिए भर्ती करने से इनकार कर दिया था। यह हर अस्पताल की जिम्मेदारी है कि वह कोविड-19  मरीज को एंबुलेंस समेत तमाम इलाज के साधन उपलब्ध कराए। 

वहीं, दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा अब सुधरने लगा है। रविवार को भी 273 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक मिले कोरोना मरीजों में से 6540 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कुल मरीजों का 48.74 फीसद है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या अब 6617 बची है। इसमें नए मिले 508 मामले भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की संख्या 231 से बढ़कर 261 हो गई है।

इन 30 मरीजों की मौत का आंकड़ा अस्पतालों से मिली डेथ समरी के बाद रिपोर्ट में शामिल किया गया है। उपचाराधीन 6617 मरीजों में 1995 इलाज के लिए अधिकृत 14 अस्पतालों में भर्ती हैं। इसमें 184 मरीज आइसीयू में और 26 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए हैं। तीन कोविड हेल्थ सेंटरों में 101 व 11 कोविड केयर सेंटरों में 490 मरीज भर्ती हैं।

होम आइसोलेशन में हैं 3314 मरीज

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में 3314 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। यहां हल्के बुखार व खांसी वाले मरीजों को रखने का प्रावधान है। इसलिए कोरोना के ज्यादातर पीडि़त मरीजों को हल्का संक्रमण है। छह दिन में कोरोना के 3364 मामले आए हैं। 19 मई को 500, 20 मई को 534, 21 मई को 571 व 22 मई को सबसे ज्यादा 660 व 23 मरीज को 591 मामले आए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.