Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल आएंगे सोनीपत, आगमन से पहले मचा बवाल

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कल यानी 16 नवंबर से दो दिवसीय सोनीपत का दौरा शुरू होगा।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 15 Nov 2017 02:52 PM (IST)Updated: Wed, 15 Nov 2017 03:10 PM (IST)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल आएंगे सोनीपत, आगमन से पहले मचा बवाल

सोनीपत (जेएनएन)। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कल यानी 16 नवंबर से दो दिवसीय सोनीपत का दौरा शुरू होगा, लेकिन जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी द्वारा पत्रकारों के लिए जारी निर्देश से बवाल मचा हुआ है। हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद इस संबंध में मंत्री महोदया की ओर कार्रवाई करते हुए अधिरकारी को निलंबित कर दिया है, लेकिन हंगामा थम नहीं रहा है। 

loksabha election banner

दरअसल, जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी की ओर से पत्रकारों और फोटोग्राफर्स के लिए कुछ नियम बनाए थे। इस पर हंगामा हुआ था और नियमों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई गई थी। वहीं, कुछ ही देर बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया था। 

वहीं, इस पर उठे बवाल के बाद सूचना एवं लोकसंपर्क मंत्री कविता जैन ने इस पर दुख जताते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश जारी किया गया था। 

यह था मंत्री महोदया का बयान

आज जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सोनीपत सुरेंद्र बजाड़ द्वारा मुख्यमंत्री के सोनीपत आगमन के संबंध में पत्रकारों को जारी किए गए दिशा-निर्देश की शैली अमर्यादित शब्दों से परिपूर्ण है, जो सरकार एवं विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। मेरे संज्ञान में मामला लाया गया है, जिसकी गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सोनीपत में तीन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार (16 नवंबर) को सोनीपत आएंगे। इस दौरान वे तीन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पेयजल आपूर्ति व सीवरेज प्रबंधन के साथ ड्रेन नंबर-6 के सौंदर्यीकरण की इन तीन परियोजनाओं पर 259 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। ड्रेन नंबर-6 को ढंक कर उसे मुगल कैनाल की तर्ज पर विकसित किये जाने की योजना है।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र की तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शुभारंभ कराएंगे। इसके लिए बीते तीन वर्षों से खाका तैयार किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बदहाल सीवरेज नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए 114 करोड़ रुपये की राशि खर्च करते हुए जर्जर सीवरेज लाइन को बदला जाएगा और समय के साथ बढ़ी आबादी के मद्देनजर नई सीवरेज लाइन को बिछाया जाएगा।

शहर की 16 कालोनियों और निगम में शामिल 10 गांवों में पीने के पानी की लाइन बिछाने के लिए 58 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। 87 करोड़ रुपये की राशि खर्च करते हुए शहर के मध्य से गुजर रही ड्रेन नंबर-6 को कवर करते हुए इसे करनाल की मुगल कैनाल के तर्ज पर विकसित किए जाने का काम भी मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री मशद मोहल्ला में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से तैयार स्कूल भवन का भी लोकार्पण करेंगे। इस स्कूल भवन के निर्माण से धानकान बस्ती में मंदिर में लंबे समय से चल रहे स्कूल को अपना भवन मिलेगा और पार्किंग बनाने के लिए भी जगह उपलब्ध हो जाएगी।

अधिकारियों की बैठक व जनता दरबार में भी करेंगे शिरकत

मुख्यमंत्री डेढ़ दर्जन विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी तथा प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे। 17 नवंबर को सुबह में मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इसके बाद लघु सचिवालय परिसर में जनता दरबार में जन शिकायतों का निवारण करेंगे। दोपहर में मुख्यमंत्री जिला परिषद हाल में जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति सदस्यों और जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। फिर राई के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का दौरा भी करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.