Move to Jagran APP

Chinese Manjha: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जोमैटो रायडर की दर्दनाक मौत, पत्नी की तबियत बिगड़ी, परिवार में कोहराम

Chinese Manjha चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जोमैटो रायडर (Zomato Rider) की मौत का मामला सामने आया है। परिवार को जब अपने इस इकलौते सदस्य की मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया। पूरा परिवार स्तब्ध है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Mon, 08 Aug 2022 02:02 PM (IST)Updated: Mon, 08 Aug 2022 02:02 PM (IST)
Chinese Manjha: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जोमैटो रायडर की दर्दनाक मौत, पत्नी की तबियत बिगड़ी, परिवार में कोहराम
Chinese Manjha: दिल्ली में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक जोमैटो रायडर की मौत हो गई।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Chinese Manjha: दिल्ली में चाइनीज मांझे से परेशानियां कम नहीं हो रही है। कोर्ट की ओर से इस मांझे की बिक्री पर रोक लगा दी गई मगर उसके बाद भी ये दिल्ली में चोरी छिपे बिक रहा है और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। ताजा मामले में इस चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक जोमैटो रायडर (Zomato Rider) की मौत भी हो गई है।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार बदरपुर थाना इलाके में रविवार देर रात सरिता विहार से बदरपुर जाते हुए तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने एलिवेटेड फ्लाइओवर के ऊपर एक जोमैटो रायडर (Zomato Rider) की बाइक के टायर में चाइनीज मांझा (Chinese Manjha) उलझ गया। बैलेंस बिगड़ने से वह रोड पर गिर गया, उसके बाद आते-जाते वाहनों ने उसे कुचल दिया।

जिससे जोमैटो रायडर (Zomato Rider) की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के सदस्यों को जब इस घटना का पता चला तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मरने वाले युवक की पत्नी को जब से सूचना मिली उसके बाद से उसकी तबियत बिगड़ी हुई है।

दिल्ली में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की ब्रिकी पूरी तरह से बंद नहीं हो पाई है। दो दिन पहले ही जगतपुरी इलाके में मांझे (Chinese Manjha) की चपेट में आने से अभिनव घायल हो गए थे। घायल हुआ युवक अभिनव परिवार के साथ बदरपुर में रहता हैं। वह एमबीए की पढ़ाई कर रहा हैं। उनकी बहन सुख विहार में अपने परिवार के साथ रहती हैं। अभिनव रविवार शाम को मोटरसाइकिल से मास्टरप्लान रोड पर खुरेजी से सुख विहार जा रहे थे। जैसे ही वह जगतपुरी थाने से आगे बढ़े, अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए।

पीड़ित कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उनका गला काफी गहरा कट गया। गर्दन से खून बहने लगा। किसी तरह से उन्होंने मोटरसाइकिल रोकी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। इससे पहले भी यमुनापार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई हादसे हो चुके हैं।

इससे पहले दिल्ली में ही दो महिलाएं भी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुकी हैं। इनमें 61 वर्षीय विद्यावती शामिल हैं, जिनके गले को चाइनीज मांझे ने चाकू की तरह काट दिया था। दूसरी महिला 54 साल की उषा राजन हैं जिनके पैर के पिछले हिस्से में मांझे ने नस तक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इन दोनों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.