Move to Jagran APP

छोटा राजन फर्जी पासपोर्ट केस: कोर्ट 24 अप्रैल बाद सुनाएगा फैसला

छोटा राजन पर आरोप है कि उसने तीन सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से मोहन कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाए। तीनों अधिकारी मामले में अभियुक्त हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Published: Wed, 12 Apr 2017 11:18 AM (IST)Updated: Wed, 12 Apr 2017 06:43 PM (IST)
छोटा राजन फर्जी पासपोर्ट केस: कोर्ट 24 अप्रैल बाद सुनाएगा फैसला

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन और तीन अन्य के खिलाफ आज दिल्ली की विशेष अदालत में फर्जी पासपोर्ट केस में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि इस केस में 24 अप्रैल बाद फैसला सुनाया जाएगा। छोटा राजन के अलावा अदालत में तीन सेवानिवृत्त नौकरशाहों में जयश्री दत्तात्रेय रहाते, दीपक नटवरलाल शाह और ललिता लक्ष्मणनन पर मुकदमा चल रहा है।

loksabha election banner

Underworld don Chhota Rajan fake passport case: Delhi court deferred the pronouncement of order till April 24th

छोटा राजन पर आरोप है कि उसने तीन सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से मोहन कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाए। तीनों अधिकारी मामले में अभियुक्त हैं। लक्ष्मण ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर मामले की सुनवाई बंगलुरू स्थानांतरित करवाने का आग्रह किया था, लेकिन याचिका को नौ जनवरी को इस आधार पर खारिज कर दिया गया कि मामले की सुनवाई यहां की जिला अदालत भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर महिला को पिलाई शराब, नशे में किया दुष्कर्म

याचिका के लंबित रहने के दौरान हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि निचली अदालत मामले में फैसला नहीं सुनाए। बहरहाल हाईकोर्ट ने बाद में याचिका खारिज कर दी। छोटा राजन को अक्तूबर, 2015 में बाली में गिरफ्तारी के बाद भारत भेज दिया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.