Move to Jagran APP

मच्छरों ने कर रखा है परेशान तो उठाएं फोन और करें शिकायत, कॉल सेंटर शुरू

निगम अधिकारी ने बताया कि यदि कोई शख्स अपने घर या आसपास साफ पानी जमा देखता है तो कॉल सेंटर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है।

By Amit MishraEdited By: Published: Wed, 24 May 2017 03:53 PM (IST)Updated: Thu, 25 May 2017 07:09 AM (IST)
मच्छरों ने कर रखा है परेशान तो उठाएं फोन और करें शिकायत, कॉल सेंटर शुरू

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। हाईकोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक कॉल सेंटर शुरू किया है।

loksabha election banner

कॉल सेंटर में लोग फोन कर मच्छरों की उत्पत्ति की शिकायत कर सकेंगे। साथ ही नगर निगम ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी शुरू कराई है। अब कोई भी शख्स घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकता है। तय समय में शिकायतों का निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाएगा।

निगम अधिकारी ने बताया कि यदि कोई शख्स अपने घर या आसपास साफ पानी जमा देखता है या उसे पता चलता है कि अधिक मच्छर पनप रहे हैं तो कॉल सेंटर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है। शख्स 18002008701 और 1800118700 पर फोन कर अपना नाम, पता बता शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर न केवल एक फॉर्म भरकर शिकायत की जा सकती है बल्कि स्टेटस भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मच्छर काटने से मौत होने पर बीमा दिलाने के पक्ष में IMA

सात दिनों का रोस्टर लागू

अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के मकसद से पहली बार डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स की जानकारी ऑनलाइन की गई है। नगर निगम की वेबसाइट पर नो योर डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमें जोन, वार्ड और कॉलोनी का नाम डालते ही डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स का नाम और मोबाइन नंबर मिल जाएगा। अधिकारी ने बताया कि मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए 1417 जगहों पर रोस्टर के तहत डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स की तैनाती होगी। हर दूसरे दिन इनकी ड्यूटी बदलती रहेगी। फिलहाल 5 जून तक का रोस्टर तैयार किया गया है।

बीमारियां डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया
वर्ष

2014 995 201 08
2015 15867 310 64
2016 4431 454 7760
2017 38 21 92 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: कोने-कोने से होगा मच्छरों का सफाया, तैयार होगा विस्तृत प्लान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.