विरोधियों को कोई मौका नहीं देगी BJP, 'आप' नेताओं से दूर रहेंगे भाजपा नेता
भाजपा का कहना है कि पंजाब व गोवा के बाद दिल्ली में भी हार होने से 'आप' में हताशा का आलम है। इसलिए 'आप' के कई नेता भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। नगर निगम चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा विरोधियों को कोई मौका नहीं देना चाहती है। इसलिए दिल्ली के नेताओं को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों व अन्य नेताओं से दूर रहने को कहा गया है। निगम चुनाव हारने के बाद 'आप' के नेता भाजपा पर विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं। इस तरह के आरोपों को देखते हुए पार्टी सतर्क हो गई है।
'आप' की विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया था कि भाजपा उन्हें व अन्य नेताओं को पार्टी छोड़ने का लालच दे रही है। इसी तरह के आरोप कई अन्य नेता भी लगा चुके हैं, जिसे भाजपा ने खारिज कर दिया है।
यह भी पढें: यूपी के बाद अब दिल्ली सरकार भी रद करेगी महापुरुषों के नाम पर छुट्टियां
भाजपा का कहना है कि पंजाब व गोवा के बाद दिल्ली में भी हार होने से 'आप' में हताशा का आलम है। इसलिए 'आप' के कई नेता भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि 'आप' के आरोपों का जवाब देने के साथ ही उसे इस तरह का दुष्प्रचार करने का मौका नहीं दिया जाए क्योंकि इससे पार्टी की छवि खराब होती है। वहीं, 'आप' इस तरह की बातें कर सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।