Move to Jagran APP

AAP मे बाहुबली-कटप्पा-किम जोग की हुई एंट्री, पार्टी में सियासी घमासान बढ़ा

कुमार विश्वास कहते हैं कि दरअसल इस माहिष्मती की असली शिवगामी देवी कोई और है, यहां हर बार नए कटप्पा और अमानत पैदा किए जाते है।

By Ramesh MishraEdited By: Published: Sat, 06 Jan 2018 08:59 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jan 2018 10:09 AM (IST)
AAP मे बाहुबली-कटप्पा-किम जोग की हुई एंट्री, पार्टी में सियासी घमासान बढ़ा
AAP मे बाहुबली-कटप्पा-किम जोग की हुई एंट्री, पार्टी में सियासी घमासान बढ़ा

नई दिल्ली [ आशुतोष झा ]। दिल्‍ली की सियासत में अनायास ही बाहुबली, कटप्पा, शिवगामी देवी और उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोग की एंट्री हो गई। आम आदमी पार्टी के अंदर ऐसी जंग शुरू हुई कि नेताओं ने इनको भी पार्टी में खींच लिया। राज्यसभा का टिकट न मिलने से आहत आप नेता कुमार विश्वास पर गोपाल राय ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था और उसके बाद तो कुमार ने ऐसा मोर्चा खोला कि उसमें बाहुबली, कटप्पा, शिवगामी और किम जोग की एंट्री अनायास हो गई।

loksabha election banner

गोपाल राय के इस आरोप का कुमार विश्वास ने जवाब दिया। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि इस माहिष्मति की शिवगामी देवी कोई और है, जो बाहुबली को मारने के लिए हर बार कटप्पा बदलती रहती है।

कुमार विश्वास कहते हैं कि दरअसल, 'इस माहिष्मती की असली शिवगामी देवी कोई और है, यहां हर बार नए कटप्पा और अमानत पैदा किए जाते है। मेरा अनुरोध उनसे है कि वो भाजपा और काग्रेस से आए गुप्ता के योगदान का आनद ले, मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें।'

यह भी पढ़ें: छलका कुमार का दर्द- केजरीवाल जी जंग के नियम न तोड़े, शव से छेड़छाड़ मत करिए

कुमार विश्वास ने कहा कि दिल्ली मे आप सयोजक, मंत्री, पार्टी प्रवक्ता जैसे नौ पदो पर आसित गोपाल राय, जो कार्यकर्ताओ को मीरजाफर कहते है, वह सात महीने बाद कुंभकर्णी नीद से जागे है। पार्टी मे गोपाल राय की इतनी ही अहमियत है कि उनके दिए बयान के तुरंत बाद पार्टी ने किनारा कर लिया है।

विश्वास ने कहा, 'पिछली बार मैं बाबरपुर गया था रैलियां करने, उनको जितवाने, अब वो गुप्ता जी को ले जाए, विधायक, सासद, प्रधानमत्री बने, किम जोग उन्हे भी बहुत तंग कर रहा है तो लगे हाथ सयुक्त राष्ट्र के प्रमुख भी बन जाएं तो विश्व शाति भी हो जाएगी।'

इससे पहले गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत मे कहा था कि कुमार विश्वास को राज्यसभा सदस्य बनाने पर विचार हुआ था, लेकिन दिल्ली नगर निगम चुनावों के बाद, कुमार विश्वास ने आप सरकार को गिराने का प्रयास किया, जिसके बाद उनका नाम हटा दिया गया। आप के पूर्व नेता और दिल्ली सरकार मे मंत्री रहे कपिल मिश्रा भी उसका हिस्सा थे।



Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.