Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिना पूछे सामान बेचने पर पति ने कर दी पत्‍नी की हत्‍या, फिर रिश्‍तेदार को फोन कर कही ये बातें

डंडों व सरिया से हमला कर पत्नी की हत्या करने के आरोपित गांव जुडौला निवासी 52 वर्षीय लालमन को फरुखनगर थाना पुलिस ने रविवार शाम सुल्तानपुर के नजदीक केएमपी एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि तिल के कट्टे को बिना पूछे बेचने को लेकर झगड़ा होने के बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी।

By Edited By: Updated: Tue, 09 Jul 2019 03:10 PM (IST)
Hero Image
बिना पूछे सामान बेचने पर पति ने कर दी पत्‍नी की हत्‍या, फिर रिश्‍तेदार को फोन कर कही ये बातें

गुरुग्राम, जेएनएन। डंडों व सरिया से हमला कर पत्नी की हत्या करने के आरोपित गांव जुडौला निवासी 52 वर्षीय लालमन को फरुखनगर थाना पुलिस ने रविवार शाम सुल्तानपुर के नजदीक केएमपी एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि तिल के बोरे (कट्टे) को बिना पूछे बेचने को लेकर झगड़ा होने के बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी।

मृतका संतोष के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 35 साल पहले उनकी बहन की शादी लालमन से हुई थी। कुछ महीने पहले दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। झगड़े के चलते उनकी बहन छह-सात महीने से मामा के घर रही थी। रिश्तेदारों द्वारा दोनों को समझाने के बाद मामा के लड़के ने उनकी बहन को छह जुलाई की सुबह गांव जुडौला पहुंचा दिया।

संदेह है कि उनके जीजा ने बहन के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। शिकायत सामने आते ही फरुखनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और कुछ ही देर बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने स्वीकार किया कि मामा के घर से वापस आने के बाद पत्नी से फिर उसका झगड़ा हो गया था। इसी के चलते उसने छह जुलाई की देर रात डंडों व सरिया से हमला कर दिया।

चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना उसने स्वयं अपने साले को दी थी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपित को सोमवार दोपहर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों के लिए यहां पर करें क्लिक