अमानतुल्ला ने PAC से दिया इस्तीफा, कुमार विश्वास को फिर बताया BJP एजेंट
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से PAC के पद से इस्तीफा दिया है क्योंकि मुझे ये बंधन लग रहा था। मैं अपनी बात पर आज भी कायम हूं कि कुमार विश्वास भाजपा व आरएसएस से मिले हुए हैं।

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर PAC की बैठक में मनीष सिसोदिया, आशुतोष, संजय सिंह और गोपाल राय मौजूद हैं। दिलीप पांडे और आशीष खेतान भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
बैठक शुरू होते ही कुछ सदस्यों ने कुमार विश्वास पर अमानतुल्ला खान के लगाए आरोपों का विरोध किया।जिसके बाद बीच बैठक में PAC की सदस्यता से इस्तीफा देकर अमानतुल्ला खान बाहर निकल गए।
PAC से इस्तीफे के बाद भी अमानतुल्ला खान अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि कुमार विश्वास पार्टी को तोड़ने में लगे हैं और वो भाजपा एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से PAC के पद से इस्तीफा दिया है क्योंकि मुझे ये बंधन लग रहा था। मैं अपनी बात पर कायम हूं यह बात आज अरविंद केजरीवाल को समझ नहीं आ रही लेकिन कुछ दिन बाद समझ आएगी।
यह भी पढ़ें: 'आप' में जारी है घमासान, बगावत के बीच नेताओं को है कुमार पर विश्वास!
अमानतुल्ला ने कहा कि ये कार्यकर्ताओं की बात करते हैं, लेकिन जब बस्सी दिल्ली के कमिश्नर थे और हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा था, तब विश्वास अपनी जन्मदिन पार्टी में उनको बुलाकर कंधे से कंधा जोड़कर फोटो खिंचवा रहे थे। तब इन्हें कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं आया।
दरअसल निगम चुनाव में हार के बाद से ही आम आदमी पार्टी में घमासान जारी है। अमानतुल्ला खान के बयान के बाद से कुमार विश्वास नाराज हैं और अब वो अमानतुल्ला को पार्टी से निकालने की मांग पर अड़ गए हैं। इसी वजह से कुमार विश्वास PAC की बैठक में भी नहीं पहुंचे।
सोमवार को कुमार विश्वास को मनाने की कोशिशें जारी रहीं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, अलका लांबा, कपिल मिश्रा, संजय सिंह कुमार विश्वास के घर मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन कुमार विश्वास अपनी मांग पर अड़े हैं।
यह भी पढ़ें: AAP में जारी घमासान को BJP ने बताया नाटक, केजरीवाल ने खुद लिखी पटकथा
आम आदमी पार्टी में अमानतुल्ला खान के आरोपों के बाद घमासान मच गया है। पार्टी के कई नेता कुमार विश्वास के समर्थन में आ गये हैं। इस बाबत विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी। बताया जा रहा है कि लगातार हो रहे विवाद से अरविंद केजरीवाल भी खासे नाराज हैं।
अमानतुल्ला खान के आरोपों के बाद से 'आप' दो खेमों में बंटती दिख रही है। अब कपिल मिश्रा ने भी अमानतुल्ला खान को पार्टी से बाहर करने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बोलने वाले को बाहर करना चाहिए। अलका लांबा ने भी अमानतुल्ला पर कार्रवाई की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।