Delhi Water: राजधानी में पानी की किल्लत के साथ ही दूषित जल की आपूर्ति, मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश
राजधानी दिल्ली में कई स्थानों पर पानी की किल्लत के साथ ही दूषित जल आपूर्ति की समस्या है। इसके समाधान के लिए मुख्य सचिव नरेश कुमार ने दिल्ली जल बोर्ड को पानी की गुणवत्ता की जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। इस समय दिल्ली जल बोर्ड प्रतिदिन पानी के लगभग पांच सौ नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजता है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में कई स्थानों पर पानी की किल्लत के साथ ही दूषित जल आपूर्ति की समस्या है। इसके समाधान के लिए मुख्य सचिव नरेश कुमार ने दिल्ली जल बोर्ड को पानी की गुणवत्ता की जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है।
इस समय दिल्ली जल बोर्ड प्रतिदिन पानी के लगभग पांच सौ नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजता है। मुख्य सचिव ने पिछले दिनों बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में जांच के नमूनों की संख्या प्रतिदिन एक हजार करने का आदेश दिया था।
कर्मचारियों की संख्या है कम
बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण जांच की संख्या बढ़ाने में परेशानी है। घरों में पहुंच रहे पानी की जांच करने के लिए आठ लैब हैं। इनमें प्रतिदिन पांच सौ नमूने की जांच होती है। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि जांच की संख्या बढ़ाने के लिए लैब में प्रशिक्षित कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही नमूना एकत्र करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी होगी।अधिकारियों ने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव ने आपात स्थिति में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने, टैंकरों की उपलब्धता व अन्य जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अभी तक दिल्ली जल बोर्ड ने समर एक्शन प्लान घोषित नहीं हुआ है।ये भी पढ़ेंः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड था गोल्डी बराड़, तिहाड़ में ताजपुरिया की हत्या की ली थी जिम्मेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।