पुराना किला झील में 7 साल बाद नौकायन की तैयारी, दिल्ली सरकार ने ASI से मांगी अनुमति

Delhi Tourism पर्यटन विभाग ने जनवरी में एएसआइ को पत्र लिखकर नौका विहार गतिविधि को फिर से शुरू करने पर विचार करने का अनुरोध किया था। झील में फिर से नौका विहार शुरू होने से जी20 प्रतिनिधियों के दौरे के दौरान राजधानी में आकर्षण बढ़ेगा।