Move to Jagran APP

Delhi MCD News: काम न करने वाले कर्मचारियों पर चलेगा एमसीडी का चाबुक, लिस्ट बनाने के निर्देश

डॉ. ओबराय ने अधिकारियों को बार-बार ऐसा करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना सहित कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि एमसीडी के अधिकारियों और स्थानीय पार्षदों द्वारा किए गए वार्ड निरीक्षण को सुनियोजित किया जाना चाहिए।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 13 Apr 2023 01:13 PM (IST)
Hero Image
Delhi MCD News: काम न करने वाले कर्मचारियों पर चलेगा एमसीडी का चाबुक, लिस्ट बनाने के निर्देश
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में काम नहीं करने वाले कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। महापौर डॉ. शैली ओबराय ने अधिकारियों को काम न करने वाले कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उनके ऊपर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि कई वार्डों से कुछ कर्मचारियों की शिकायतें लगातार आ रही हैं। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। उनके नाम नोट किए जा रहे हैं।

महापौर ने नजफगढ़ जोन के निगम पार्षदों और अधिकारियों के साथ सिविक सेंटर में समीक्षा बैठक भी की। बैठक के दौरान उन्होंने नजफगढ़ ज़ोन की नागरिक समस्याओं और विकास कार्यों का जायजा लिया। पार्षदों ने महापौर को स्थानीय क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण, पार्कों के रखरखाव और स्कूलों की स्थिति से अवगत कराया।

इस दौरान उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान स्थानीय पार्षदों ने जोन के सागरपुर व डबरी क्षेत्रों में व्यावसायिक वाहनों द्वारा सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण व अवैध डेयरियां चलाने के संबंध में चिंता व्यक्त की। डॉ. ओबराय ने अधिकारियों को बार-बार ऐसा करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना सहित कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि एमसीडी के अधिकारियों और स्थानीय पार्षदों द्वारा किए गए वार्ड निरीक्षण को सुनियोजित किया जाना चाहिए ताकि अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिल सके।

बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही

उन्होंने कहा कि पार्षद और अधिकारी दोनों उन नागरिकों के प्रति जवाबदेह हैं। दोनों को शहर में नागरिक सुविधाओं की बेहतरी के लिए तालमेल से काम करना चाहिए। लोगों के काम नहीं करने वाले कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कई वार्डों से कुछ कर्मचारियों की शिकायतें लगातार आ रही हैं। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

पार्षदों ने सागरपुर वार्ड व ककरोला वार्ड में स्कूल स्टाफ की कमी व स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति की जानकारी दी। इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए महापौर ने शिक्षा अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के कमरों और शौचालयों की मरम्मत और रखरखाव प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह महापौर ने डाबरी वार्ड और ककरोला वार्ड में पार्कों और जल निकायों के रखरखाव की आवश्यकता के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को पार्कों में फेंसिंग और लाइटिंग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।