Move to Jagran APP

जहरीली हवा की चपेट में है दिल्ली-एनसीआर, जानें- कब मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार दोपहर तक प्रदूषण की स्थिति गंभीर ही रहेगी, लेकिन उसके बाद राहत मिलने लगेगी।

By Edited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 09:35 PM (IST)Updated: Mon, 12 Nov 2018 08:08 AM (IST)
जहरीली हवा की चपेट में है दिल्ली-एनसीआर, जानें- कब मिल सकती है राहत
जहरीली हवा की चपेट में है दिल्ली-एनसीआर, जानें- कब मिल सकती है राहत

नई दिल्ली, जेएनएन। रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के निवासियों का दम घुटता रहा। लगातार चौथे दिन दिल्ली-एनसीआर के सभी प्रमुख शहरों का एयर इंडेक्स 400 से ऊपर यानी खतरनाक श्रेणी में ही रहा। दोपहर एक बजे तक तो स्थिति खासी चिंताजनक रही, लेकिन बाद में धूप ने कुछ राहत जरूर दिलाई। शाम को फिर से प्रदूषण का ग्राफ बढ़ने लगा।

loksabha election banner

एनसीआर में बदतर रही स्थिति
जानकारी के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 405 रहा। सुबह 10 बजे यह 423 था। धूप के बाद इसमें कुछ कमी आई, लेकिन बना यह तब भी खतरनाक स्तर पर ही रहा। एनसीआर के शहरों की स्थिति तो और भी बदतर रही। फरीदाबाद में एयर इंडेक्स 462, गाजियाबाद में 440, ग्रेटर नोएडा में 436, गुरुग्राम में 349 और नोएडा में 445 दर्ज किया गया। पराली का योगदान दिल्ली के प्रदूषण में 13 फीसद तक रहा।

दिल्ली प्रदूषण दैनिक जागरण के लिए इमेज परिणाम

राहत मिलने लगेगी
ईपीसीए के मुताबिक, त्योहारी सीजन के बाद सोमवार को सभी ऑफिस, स्कूल खुलने और छठ के कारण यदि ट्रैफिक जाम काफी अधिक बढ़ता है तो इसका असर प्रदूषण पर भी दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार दोपहर तक प्रदूषण की स्थिति गंभीर ही रहेगी, लेकिन उसके बाद राहत मिलने लगेगी। शाम के समय मौसम में बदलाव से प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आएगी।

पराली में आग, बढ़ी परेशानी 
उधर, सफर के आकलन के अनुसार प्रदूषण का स्तर अभी घटता-बढ़ता रहेगा। सुबह व शाम के समय यह खतरनाक स्तर पर रहेगा जबकि दोपहर के समय कुछ समय के लिए बेहद खराब हो सकता है। पराली में आग लगाने की घटनाएं काफी अधिक सामने आई हैं। बहरहाल, एक दो दिन बाद प्रदूषण के खतरनाक श्रेणी से बेहद खराब श्रेणी में आने की पूरी संभावना नजर आ रही है।

दिल्ली प्रदूषण दैनिक जागरण के लिए इमेज परिणाम

रविवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एयर इंडेक्स
इलाका एयर इंडेक्स
आनंद विहार 443
अशोक विहार 444
आया नगर 314
बवाना 382
बुराड़ी क्रॉसिंग 428
मथुरा रोड 423
डीटीयू 385
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 338
द्वारका सेक्टर-8 390
आइजीआइ एयरपोर्ट 341
इहबास 355
आइटीओ 405
जहांगीर पुरी 432
नेहरू स्टेडियम 371
लोधी रोड 361
नेशनल स्टेडियम 383
मंदिर मार्ग 383
मुंडका 422
एनएसआइटी द्वारका 339
विवेक विहार 431
सिरीफोर्ट 349
पटपड़गंज 413
नॉर्थ कैंपस 405
नरेला 414
सोनिया विहार 431
शादीपुर 351
रोहिणी 417
आरके पुरम 373
पंजाबी बाग 398
ओखला फेज टू 417
नेहरू नगर 429
पूसा 383
वजीरपुर 442
नजफगढ़ 369


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.