Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi MCD Election: AAP का थीम सॉन्ग हुआ लॉन्च, सुनिए- 'जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है'

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 07:47 PM (IST)

    AAP Theme Song मनीष सिसोदिया ने एनसीडी चुनावों के लिए मंगलवार को आम आदमी पार्टी का थीम सॉन्ग जनता की तैयारी है केजरीवाल की बारी है लॉन्च किया। इस गाने में भाजपा पर आम आमदी पार्टी पूरी तरह हमलावर होती दिख रही है।

    Hero Image
    दिल्ली को साफ़-सुथरा रखना एमसीडी का मूल काम था लेकिन 17 सालों में भाजपा इसमें पूरी तरह फेल साबित हुई-मनीष।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। AAP Theme Song: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एनसीडी चुनावों के लिए मंगलवार को आम आदमी पार्टी का थीम सॉन्ग "जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है" लॉन्च किया। इस गाने को आम आदमी पार्टी, बिहार के कार्यकर्ता लोकेश सिंह ने लिखा है और सुशांत अस्थाना इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं, जबकि आम आदमी पार्टी से तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पाण्डेय ने इसे आवाज दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साफ-सुथरा रखना एमसीडी का मूल काम इसमें भाजपा फेल 

    इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को साफ-सुथरा रखना एमसीडी का मूल काम था, लेकिन 17 सालों में भाजपा इसमें पूरी तरह फेल साबित हुई| जनता ने एक मौका दिया तो अरविन्द केजरीवाल जी ने सरकारी स्कूल-अस्पताल शानदार बनाये, फ्री बिजली दी, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ-यात्रा करवाई। भाजपा ने 17 सालों से एमसीडी में कूड़े के तीन पहाड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि 5 साल में केजरीवाल इतना काम कर सकते हैं तो भाजपा 17 सालों में एमसीडी में कुछ क्यों नहीं कर पाई।

    भाजपा पर जमकर किया हमला 

    17 सालों में भाजपा ने दिल्ली का बेडागर्क किया,आज हर दिल्ली वाले कि जुबां पर एक ही सवाल- दिल्ली में भाजपा ने पिछले 17 सालों में क्या किया| इसलिए अबकी बार भाजपा के कुकर्मों से तंग आकर दिल्ली की जनता ने फैसला किया है कि दिल्ली को साफ करना है तो एमसीडी से भाजपा को साफ करना पड़ेगा।

    यह है आम आदमी पार्टी का थीम सॉन्ग

    जनता की तैयारी है- केजरीवाल की बारी है

    जनता की तैयारी है, एमसीडी की बारी है, जनता कि तैयारी केजरीवाल

    कूड़े के पर्वत को दिल्ली से हटाना है,

    आपका इतना काम है बस, झाड़ू पे बटन दबाना है

    भ्रष्टाचारियों के चंगुल में एमसीडी फंसी हमारी है,

    जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है

    जनता की तैयारी केजरीवाल, जनता की तैयारी केजरीवाल

    स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाना, ड्यूटी है हम सबकी,

    एमसीडी में भी केजरीवाल जी को लाना है अबकी

    दूर करेंगे 15 साल से, दिल्ली को लगी जो बीमारी है,

    ठीक कर दिए बिजली पानी, स्कूल और अस्पताल जी,

    दिल्ली चाहे एमसीडी में भी केजरीवाल जी,

    भारी मतों से इन्हें जिताना, हम सब की जिम्मेदारी

    जनता की तैयारी, केजरीवाल की बारी है

    जनता की तैयारी केजरीवाल

    जनता की तैयारी केजरीवाल

    comedy show banner