Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमानतुल्लाह बोले- कुमार के डोभाल व RSS से हैं रिश्‍ते, पार्टी ने लिया खान से इस्‍तीफा

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 03:05 PM (IST)

    इस तरह से दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के अंदर जारी कलह सतह पर आ गई है। पार्टी के अंदर कलह की रोकने की सारी कवायद बेकार साबित हो रही है।

    Hero Image
    अमानतुल्लाह बोले- कुमार के डोभाल व RSS से हैं रिश्‍ते, पार्टी ने लिया खान से इस्‍तीफा

    नई दिल्ली [ जेएनएन ]। आम आदमी पार्टी के बीच चल रही घमासान के बीच अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वह अपने स्‍टैंड पर कायम है। उन्‍होंने कहा कि कुमार विश्वास ने अपने जन्मदिन पर अजित डोभाल और आरएसएस कार्यकर्ताओं को बुलाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने पार्टी से जुड़ी निर्णय लेेने वाली सर्वोच्च संस्था पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) से सोमवार को इस्तीफा ले लिया। आनन फानन में उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार भी कर लिया गया। इस तरह से दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के अंदर जारी कलह सतह पर आ गई है। पार्टी के अंदर कलह की रोकने की सारी कवायद बेकार साबित हो रही है।

    दिल्ली सरकार सतर्क, अब राजधानी के पेट्रोल पंपो पर जल्द शुरू होगी छापेमारी

    अमानतुल्लाह ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का “एजेंट” कहा था। खान ने आरोप लगाया था कि विश्वास आप को तोड़ना चाहते हैं। विश्वास भी आप की पीएसी के सदस्य हैं।

    इससे पहले उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी नाराजगी जताई और कुमार विश्वास पर फिर से हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि विश्वास आरएसएस के एजेंट हैं और पार्टी को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं।

    AAP में भड़क रही है बगावत की आग, कपिल ने अमानतुल्ला को बताया 'गद्दार'

    उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को निगम चुनाव के परिणाम में हार को लेकर उपजा विवाद रविवार को और बढ़ गया था, जब उन्होंने विश्वास पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में कार्रवाई करने के लिए सोमवार देर रात पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाई गई थी।

    इस बैठक में केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आशुतोष, आतिशी मर्लेन, अमानतुल्लाह, गोपाल राय व पंकज गुप्ता के अलावा स्पेशल इनवाइटी दिलीप पांडेय और आशीष खेतान भी शामिल हुए थे। बैठक में पीएसी के अन्य सदस्य भी पहुंचे हुए थे।

     बैठक में नहीं आए कुमार विश्वास

    विश्वास ने पीएसी की बैठक में शामिल होने से इन्कार कर दिया था। उनकी मांग थी कि पहले अमानतुल्लाह को पीएसी से बाहर किया जाए, इसके बाद ही वह इस बैठक में शामिल होंगे। माहौल को नहीं संभलते देख बैठक में भाग लेने पहुंचे अमानत ने पीएसी से इस्तीफा दे दिया। खबर लिखे जाने तक कुमार बैठक में नहीं पहुंचे थे।

    आप का उतरता खुमार

     केजरीवाल को दोनों से शिकायत

     कमेटी की बैठक समाप्त होने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी ने अमानतुल्लाह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अरविंद केजरीवाल को कुमार विश्वास के टीवी पर दिए गए साक्षात्कार व अमानतुल्लाह द्वारा उठाए गए सवाल से नाराजगी है।

    यदि पार्टी में किसी को कुछ कहना है तो वह सीएम से मिलकर अपनी बात कह सकते हैं। दिल्ली में अभी तीन सालों तक काफी काम करना है। हर किसी को बयानबाजी से बचना चाहिए और विधायक भी अपनी बातों पर नियंत्रण रखें।

     कामकाज छोड़, विवाद सुलझाने में जुटी सरकार

    दिल्ली की आप सरकार कामकाज छोड़ घर का विवाद सुलझाने में ही जुटी रही। सोमवार को केजरीवाल खुद अपने स्वभाव से विपरीत जाकर पार्टी में भड़की आग पर पानी डालने में जुटे दिखे। उन्होंने सुबह पहले सिविल लाइन स्थित अपने निवास पर कुछ खास लोगों की बैठक बुलाई।

    इसके बाद वह मथुरा रोड स्थित मनीष सिसोदिया के घर गए। वहां पार्टी नेता संजय सिंह, आशुतोष, दिलीप पांडेय के साथ लंबे समय तक बैठक की। इसके बाद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह वसुंधरा स्थित कुमार विश्वास के घर उन्हें मनाने पहुंचे। मगर सफलता हाथ नहीं लगी।

    'आप' विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज एफआइआर रद

     दिल्ली और पंजाब के विधायकों ने अमानतुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

     ओखला से विधायक अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर निकालने की मांग तेज हो गई है। सोमवार को आप नेताओं के साथ दिल्ली व पंजाब के विधायकों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने खान के मानसिक संतुलन खराब होने की बात कही है। वहीं पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने मुख्यमंत्री को इस बारे में पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की।

    दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अमानतुल्लाह गद्दार है, उसे पार्टी के बाहर निकलवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने फिर दावा किया कि दिल्ली के 40 विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है।

    अमानतुल्ला ने PAC से दिया इस्तीफा, कुमार विश्वास को फिर बताया BJP एजेंट