Move to Jagran APP

मानसिक बीमारी के लक्षण नहीं पहचान पाते 75 फीसद लोग

मानसिक परेशानी बीमारी नहीं होती लेकिन उसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज किया गया तो वह गंभीर मानसिक बीमारी में तब्दील सकती है।

By Pooja SinghEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 03:16 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 03:16 PM (IST)
मानसिक बीमारी के लक्षण नहीं पहचान पाते 75 फीसद लोग
मानसिक बीमारी के लक्षण नहीं पहचान पाते 75 फीसद लोग

नई दिल्ली, जेएनएन। भागदौड़ भरी जिंदगी से मानसिक तनाव व अवसाद बढ़ रहा है। डॉक्टर कहते हैं कि हर मानसिक परेशानी बीमारी नहीं होती, लेकिन उसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज किया गया तो वह गंभीर मानसिक बीमारी में तब्दील सकती है। दिक्कत यह है कि करीब 75 फीसद लोग मानसिक बीमारी के उन शुरुआती लक्षणों को नहीं पहचान पाते हैं। इसलिए वे इलाज या काउंसलिंग के लिए अस्पतालों में नहीं जाते। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डॉक्टरों ने लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

loksabha election banner

मानसिक परेशानी होने पर ना रहे चुप

डॉक्टर कहते हैं कि मानसिक परेशानी होने पर लोग खामोश न रहें क्योंकि यह खतरनाक साबित होती है और कई लोग आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। मानसिक तनाव व असवाद होने पर लोग समस्याएं परिजन, रिश्तेदार व दोस्तों से साझा करें और जरूरी हो तो डॉक्टरों से परामर्श लें।

नहीं पहचान पाते हैं मानसिक बीमारी

एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हर किसी के लिए जरूरी है। इन दिनों ज्यादातर लोगों को किसी न किसी परेशानी के कारण मानसिक तनाव रहता है, लेकिन जागरूकता के अभाव में 75 फीसद लोग उसके लक्षण नहीं पहचान पाते हैं। व्यवहार व कामकाज के तरीके में बदलाव होना भी मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने का लक्षण है। यदि यह समस्या अधिक समय तक बरकरार रहे तो मनोवैज्ञानिक या मनोचिकित्सक की मदद लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Hindon airport: NCR को मिला दूसरा एयरपोर्ट, पहली उड़ान पिथौरागढ़ के लिए; उत्तराखंड के CM ने दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: 30 लाख यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच; सफर होगा और आसान


यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution Reports: फिर जहरीली होनी शुरू हो गई है दिल्ली-NCR की हवा, सेहत पर पड़ रहा असर

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.