Posters in Delhi: दिल्ली में अवैध पोस्टर चस्पाने पर 150 FIR दर्ज, छह लोग गिरफ्तार; फिर थाने से जमानत पर छोड़ा
राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर अवैध पोस्टर चस्पाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 150 एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार व मंगलवार दो दिनों तक पूरी दिल्ली में अभियान चला अवैध पोस्टर चस्पाने के मामले में यह कार्रवाई की है।