Delhi: सॉफ्ट टारगेट की तलाश में था छावला दुष्कर्म केस में बरी शख्स, लूट का विरोध किया तो ऑटो चालक को मार डाला

Delhi Chhawla Molestation Case पश्चिमी दिल्ली के छावला सामूहिक दुष्कर्म मामले में बरी कर दिया गया शख्स विनोद द्वारका इलाके में 25 जनवरी की रात हुई हत्या का आरोपित निकला। विनोद व इसके साथी पवन पर द्वारका नार्थ थाना क्षेत्र में आटो चालक की हत्या का आरोप है।