डेंगू की चपेट में आए मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संजीव चतुर्वेदी
भारतीय वन सेवा (आइएएफएस) के अधिकारी व रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संजीव चतुर्वेदी भी डेंगू के चपेट में आ गए हैं। पिछले छह दिनों से संजीव डेंगू से पीडि़त हैं। फिलहाल उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
नई दिल्ली। भारतीय वन सेवा (आइएएफएस) के अधिकारी व रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संजीव चतुर्वेदी भी डेंगू के चपेट में आ गए हैं। पिछले छह दिनों से संजीव डेंगू से पीडि़त हैं। फिलहाल उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
संजीव की प्लेटलेट्स गिरकर 80 हजार पर आ गई हैं। हालांकि उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि संजीव एम्स के उप सचिव भी हैं।
...तो अब डेंगू को रोकने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
हाल ही में संजीव चतुर्वेदी को मैग्सेसे पुरस्कार मिला है और वो सितम्बर के पहले सप्ताह में ही पुरस्कार लेकर फिलीपिंस से वापस लौटे हैं।